{“_id”:”6793d11e777c91934104a8cf”,”slug”:”baba-jairamdas-76th-fair-today-more-than-two-lakh-devotees-expected-to-arrive-narnol-news-c-203-1-sroh1010-114726-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: बाबा जयरामदास का 76वां मेला आज, दो लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की उम्मीद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:59- गांव पाली मंंदिर के बाहर खड़े श्रद्धालु–स्रोत- आयोजक
महेंद्रगढ़। शनिवार से गांव पाली मेंं लगने वाले संत बाबा जयरामदास के 76वें मेले में देशभर से दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
Trending Videos
मेला कमेटी की ओर से भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। मेले में पहुंचने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके लिए 300 से अधिक स्वयं सेवकों के साथ-साथ 150 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए 50 महिला पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगी।
तीन एंबुलेंस व चिकित्सकों की तीन टीमें रहेंगी तैनात
मेले में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार कमेटी की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तीन एंबुलेंस व तीन चिकित्सकों की टीमों की तैनाती भी कमेटी की ओर से कराई गई है। किसी भी आपात स्थिति में यह टीमें सहयोग को तैयार रहेंगी। मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह ने बताया कि मेले में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं। 150 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए चार दमकल गाड़ियों व 12 कर्मचारियों की तैनाती भी मेला स्थल पर रहेगी।
50 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह ने बताया कि मेला परिसर में 50 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। जहां भी स्वयंसेवकों व पुलिस की आवश्यकता होगी वहीं शीघ्रता से सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए मंदिर परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां स्वयंसेवक एवं पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरों पर निगरानी रखेंगे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: बाबा जयरामदास का 76वां मेला आज, दो लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की उम्मीद