{“_id”:”67a264f797a1be3ee30ec879″,”slug”:”baghot-resham-wrestler-won-wrestling-worth-rs-31-thousand-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114978-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: बाघोत रेशम पहलवान ने जीती 31 हजार रुपये की कुश्ती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:71- गांव सेहलंग में दंगल में जोर अजमाते पहलवान-संवाद
कनीना। मंगलवार को उप मंडल के गांव सेहलंग में खिमज माता का मेला भरा। यह मेला आरोग्य सप्तमी को लगता है। मेले कुश्ती का आयोजन किया गया। गांव बाघोत के पहलवान रेशम ने 31 हजार रुपये का दंगल जीता।
Trending Videos
मेले में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। अमित शर्मा व अटेला ने महाभारत के अज्ञातवास की कथा का सांग प्रस्तुत किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता अरुण पहलवान तीसड़ी व रेशम पहलवान बाघोत के बीच हुई। कुश्ती में रेशम पहलवान बाघोत विजेता रहे। 7 दिन से लगातार चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में जुई की टीम प्रथम स्थान पर रही। जिसे 31 हजार रुपये इनाम व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
झाड़ली पावर प्लांट की टीम दूसरे स्थान पर रही जिसे 21 हजार रुपये का इनाम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधान महावीर, मास्टर विजयपाल, धर्मपाल, सुरेश, सतपाल, अनिल, सतीश, सुनील, प्रवीण, सुरेश, राजेंद्र, अश्वनी सहित अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: बाघोत रेशम पहलवान ने जीती 31 हजार रुपये की कुश्ती