{“_id”:”675f21599fb9c1352f0c7783″,”slug”:”womans-purse-stolen-in-bus-case-registered-narnol-news-c-203-1-sroh1010-113870-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: बस में महिला का पर्स चोरी, मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 16 Dec 2024 12:05 AM IST
कनीना। कनीना से दौंगड़ा जाट जा रही बस में एक महिला का पर्स चोरी हो गया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में दौंगडा जाट निवासी ज्योति चौधरी ने बताया कि 12 दिसंबर को ससुराल झाड़ली से दौंगड़ा जाट शादी में जा रही थी। जब वह कनीना बस स्टैंड पहुंची तो बस में एक युवक बस में बैठा था। उसने उसका बैग बस में रखने में मदद की। जब वह बैग के पास सीट पर बैठ रही थी। तब वह युवक बोला इस सीट पर साथी आएगा। तो वह अपना बैग उठाकर दूसरी सीट पर बैठ गई। जब एक और युवक आया और उसका बैग उठाकर साइड वाली सीट के पास रख दिया। बस कनीना से चलकर मोहनपुर बस स्टैंड पहुंची तो तीन युवक वहां उतर गए। जब वह दौगंड़ा जाट घर पहुंची तो वहां जाकर बैग देखा तो पर्स गायब मिला। पर्स में आभूषण और नकदी थी। उसने सीसीटीवी फुटेज में तीनों युवक बस के पीछे चल रही गाड़ी में बैठकर चले गए। पीड़िता ने पुलिस को आरोपियों को पकड़कर उसका सामान दिलवाने की मांग की है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: बस में महिला का पर्स चोरी, मामला दर्ज