[ad_1]
कनीना। उप नागरिक अस्पताल कनीना में प्रतिदिन 80 से 100 मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित पहुंच रहे हैं। पिछले दो सप्ताह से हो रही बारिश के कारण कभी ठंड तो कभी उमसभरी गर्मी लोगों की सेहत बिगाड़ रही है।
प्रतिदिन लोग बुखार, सिर दर्द, सांस लेने में परेशानी, खांसी जुकाम से पीड़ित हो रहे हैं। उप नागरिक अस्पताल कनीना के चिकित्सक डॉ. जितेंद्र मोरवाल ने बताया कि तापमान में उतार चढ़ाव के कारण सबसे अधिक बीपी, हार्ट, अस्थमा, खांसी, जुकाम से संबंधित पीड़ित पहुंच रहे हैं। तापमान में दिन चार से छह डिग्री सेल्सियस का अंतर है। डॉ. नेहा यादव ने बताया कि जिन लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो गया है उन पर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। खासकर बुजुर्ग, बच्चों को ज्यादा समस्याएं होती हैं। 15 से 20 प्रतिशत छोटे बच्चों में कफ, खांसी जैसी परेशानी हो रही हैं।
डाॅ. जितेंद्र मोरवाल ने बताया कि इस मौसम में विशेषकर फ्रिज का पानी, कोल्डड्रिंक, आइसक्रीम का सेवन न करें इससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जहां तक संभव हो इस मौसम में गुनगुने पानी का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार के इंफेक्शन को रोकने के लिए हाथों को अच्छी तरह साफ करें।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: बदलते मौसम में बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग


