{“_id”:”681277bd34fd34b1a00d9de0″,”slug”:”the-accused-of-cheating-90-thousand-rupees-by-pretending-to-be-a-friend-on-the-phone-has-been-arrested-narnol-news-c-196-1-nnl1004-124027-2025-05-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: फोन पर जानकार बनकर 90 हजार ठगी मामले का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 01 May 2025 12:49 AM IST
फोटो नंबर-12पुलिस की गिरफत में जानकार बनकर ठगी करने का आरोपी। स्रोत-पुलिस – फोटो : गंगलई में विकास कार्यों का लोकार्पण करते सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव।
Trending Videos
नारनौल। फोन पर जानकार बनकर 90 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान साकिर निवासी अहमदबास फिरोजपुर झिरका नूह के रूप में हुई है।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपी को मेवात के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र से काबू किया है। जांच में पुलिस ने पता लगाया कि साइबर ठगी के मामले में आरोपी का खाता प्रयोग हुआ था। आरोपी ने कमीशन पर अपना खाता साइबर ठगों को दिया हुआ था। आरोपी से पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शिकायतकर्ता ब्रह्म प्रकाश निवासी गांव कोरियावास निवासी मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। जिसने खुद को शिकायतकर्ता का जानकार बताया। उन्होंने बताया कि उसका कोई जानकार अस्पताल में एडमिट है। जिसकी फीस उसके अकाउंट से नहीं जा रही है। उसने कहा कि वह शिकायतकर्ता के अकाउंट में रुपये भेज रहा है, जिसके बाद वह अकाउंट से फीस भर दे। जब शिकायतकर्ता ने फोन किया तो उसके फोन में रुपये आने के मैसेज आए हुए थे। शिकायतकर्ता ने उस पर विश्वास कर उसके बताए अनुसार अपने फोन पे नंबर से कुल 90,000 रुपये भेज दिए। उसके बाद जब उसने अकाउंट की जांच की तो उस पर कोई रुपये नहीं आए हुए थे, उलटा उसके खाते से रुपये कट गए थे। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए संबंधित कंपनियों से पत्राचार कर आरोपितों का पता लगाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: फोन पर जानकार बनकर 90 हजार ठगी मामले का आरोपी गिरफ्तार