{“_id”:”677ace1261c12041c00558da”,”slug”:”players-showed-talent-in-football-match-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114309-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: फुटबॉल मैच में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या=67- गांव धनौंदा में विजेता टीम को सम्मानित करते मुख्यातिथि समाजसेवी अतरलाल –संवाद
कनीना। श्री बाबा दयाल धनौंदा की 70वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया। मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष ठाकुर अतरलाल एडवोकेट रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन ओमपाल सिंह ने की। क्लब प्रधान डॉ. मुकेश ने बताया कि 70 वीं फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच गोल्डन स्टार क्लब खेड़ी तलवाना व जाटू लोहारी के बीच खेला गया। इसमें जाटू लुहारी की टीम विजेता रही। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच डीएफसी धनौंदा व फुटबॉल क्लब चरखी दादरी के बीच खेला गया। इसमें डीएफसी धनौंदा विजेता रही।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेड़ला (गुरुग्राम) व फुटबॉल क्लब बेला रखा (जींद) के बीच खेला गया। इसमें फुटबॉल क्लब खेड़ला विजेता रही। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच गोल्डन स्टार क्लब खेड़ी तलवाना व फुटबॉल क्लब करोथा (रोहतक) के बीच खेला गया। फुटबॉल क्लब करोथा विजेता रही। पहला सेमीफाइनल मैच फुटबॉल क्लब जाटू लोहारी व खेड़ला के बीच खेला गया। इसमें फुटबॉल क्लब खेड़ला विजेता रही।
दूसरा सेमीफाइनल मैच डीएफसी धनौंदा और फुटबॉल क्लब करोथा रोहतक के बीच खेला गया। इसमें फुटबॉल क्लब करोथा विजेता रही। फाइनल फुटबॉल मैच फुटबॉल क्लब खेड़ला व फुटबॉल क्लब करोथा रोहतक के बीच खेला जा रहा है। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि थानेदार वीर सिंह, सेवानिवृत्त थानेदार सतपाल सिंह, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह नंबरदार, कृष्णपाल सिंह, मुकेश कुमार क्लब प्रधान, मास्टर प्रहलाद सिंह, कैलाश सेठ, भूपेंद्र सिंह, जगदीश स्वामी, प्रवक्ता सूरत सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: फुटबॉल मैच में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा