{“_id”:”678d4c0ae3434bfc960879c4″,”slug”:”football-club-khedla-team-winner-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114607-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: फुटबॉल क्लब खेड़ला की टीम विजेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या: 61 खेल मैदान में दमखम दिखाते हुए खिलाड़ी—संवाद
कनीना। शहीद महेशपाल फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में रविवार को धनौंदा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए।
Trending Videos
तीसरे दिन विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता विनय यादव रहे। शहीद के भाई जीतपाल सिंह ने बताया कि रविवार को फुटबॉल क्लब खेड़ला और फुटबॉल क्लब प्रेम नगर के बीच मुकाबला हुआ। फुटबॉल क्लब खेड़ला विजेता रहा। इसके बाद फुटबॉल क्लब जींद और फुटबॉल क्लब उचाना के बीच खेला गया। इसमें फुटबॉल क्लब जींद विजेता रही। इसके बाद फुटबॉल क्लब वजीरपुर व फुटबॉल क्लब भोंडसी के बीच मैच खेला गया। इसमें फुटबॉल क्लब वजीरपुर विजेता रही।
तत्पश्चात खेल नर्सरी धनौंदा और फुटबॉल क्लब भगाना के बीच मैच खेला गया। समें शहीद महेश पाल खेल नर्सरी धनौंदा विजेता रही। फुटबॉल क्लब रेवाड़ी और धनौंदा फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया। धनौंदा फुटबॉल क्लब विजेता रही।
शहीद महेश पाल फुटबॉल क्लब धनौंदा व फुटबॉल क्लब बड़सी के बीच मैच खेला गया जिसमें शहीद महेश पाल फुटबॉल क्लब धनौंदा विजेता रही। इस अवसर पर विक्रम सिंह पंच, जगदीश सिंह, ओमपाल सिंह, शिवकुमार पंच, विजय सिंह, परमानंद शर्मा, जीतपाल सिंह, मास्टर प्रहलाद सिंह, पूर्व सरपंच रूपेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, सूबेदार जीवन सिंह, सूबेदार जितेंद्र सिंह, प्रमोद शर्मा मौजूद रहे। संवाद
#
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: फुटबॉल क्लब खेड़ला की टीम विजेता