{“_id”:”691384b361dd5f9ec60ef094″,”slug”:”trainee-bus-driver-hits-thar-commotion-erupts-narnol-news-c-196-1-nnl1005-132141-2025-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: प्रशिक्षु बस चालक ने थार को मारी टक्कर, हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:17 AM IST
फोटो नंबर- 25रोडवेज कर्मचारियों और थार गाड़ी चालक को समझाती पुलिस। संवाद
नारनौल। रोडवेज प्रशिक्षु बस चालक ने थार गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे दोनों पक्षों के बीच हंगामा हुआ। पुलिस ने मामले को शांत करवाया।
Trending Videos
नारनौल बस स्टैंड से थोड़ी दूरी बस का पिछला हिस्सा थार से टकरा गया था। जिसके बाद रास्ते में ही बस व थार चालक के बीच बहस शुरू हो गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और रास्ते से वाहन को हटाकर दोनों चालकों रोडवेज वर्कशॉप ले गए। वर्कशॉप में दोनों पक्षों के बीच हंगामा हुआ। थार चालक सेना में कार्यरत है और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। दसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच में सुलह करवा कर मामले का निपटान किया गया।
थार चालक ने प्रशिक्षु बस चालक की गलती बताई। कहा कि उसने अपनी गाड़ी को रोका था और बस मोड़ते समय बस का पिछला हिस्सा गाड़ी से टकराया है। वहीं प्रशिक्षक प्रीतम ने बताया कि घटना के दौरान थार बिल्कुल बस के पीछे चल रही थी जबकि बस के पीछे लिखा हुआ है कि बस से 50 गज की दूरी बनाकर चलें।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: प्रशिक्षु बस चालक ने थार को मारी टक्कर, हंगामा