[ad_1]
फोटो नंबर- 10प्रभात फेरी में झूमते श्रद्धालु। स्रोत-संस्था
नारनौल। धार्मिक संस्था प्रभात फेरी संगठन ने द्वादशी के अवसर पर रविवार सुबह रेलवे रोड से प्रभात फेरी निकाली। मुख्य यजमान लखन लाल व संजीव कुमार रहे। संस्था के संस्थापक घनश्याम गर्ग के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। प्रभात फेरी रेलवे स्टेशन से शुरू होकर अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 1 से होते हुए वापस यजमान के निवास पर पहुंची। प्रभात में श्रद्धालुओं ने राधा-रानी के जयकारे लगाए। वहीं संदीप गोयल ने भजन से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर जया अग्रवाल, रजनी गर्ग, कृष्ण शर्मा, संतोष कुमारी, मीडिया प्रभारी सोमदेव शर्मा, चेतन जिंदल,भूपेश संघी, सुभाष गर्ग, हेमू पटियाला, मनिंदर सैनी आदि मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: प्रभात फेरी के दौरान रेलवे रोड पर गूंजे राधा रानी के जयकारे