Mahendragarh-Narnaul News: प्रधान और वार्ड पार्षदों के लिए आज निकलेगा ड्रॉ haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Thu, 26 Dec 2024 05:26 AM IST

Draw will be held today for Pradhan and Ward Councilors



कनीना। नगर निगम कनीना के चुनाव के लिए वीरवार को प्रधान पद के लिए व वार्ड पार्षदों के लिए ड्राॅ निकाला जाएगा। नगर पालिका सचिव समय पाल सिंह ने बताया कि वीरवार को चंडीगढ़ में प्रधान पद के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा। वहीं वार्ड पार्षदों के लिए जिला में ड्राॅ निकाला जाएगा। कनीना में वर्तमान में 10400 वोट हैं। 14 वार्डो में ड्राॅ से सीटें आरक्षित की जाएंगी।

Trending Videos

नपा के चुनावों में पहली बार यहां प्रधान पद के लिए सीधा चुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर युवाओं में जोश है। वहीं मतदाता भी चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। वही अगर प्रधान पद पुरुषों के लिए जनरल सीट आरक्षित होती है तो करीब 8 से 10 उम्मीदवार भाग्य आजमाएंगे। वहीं अगर महिला के लिए आरक्षित होता है तो 5 से 6 महिला उम्मीदवार ही मैदान में नजर आएंगी। अगर बीसी-ए के लिए आरक्षित होता है तो करीब चार उम्मीदवार मैदान में नजर आ सकते हैं। अब सभी की नजरे प्रधान पद के लिए निकाले जाने वाले ड्राॅ पर टिकी हुई है।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: प्रधान और वार्ड पार्षदों के लिए आज निकलेगा ड्रॉ