“_id”:”6702e17b2c3e130eb90bf234″,”slug”:”prime-minister-issued-a-letter-to-dr-vipin-kumar-praising-him-narnol-news-c-196-1-nnl1004-116845-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: प्रधानमंत्री ने डॉ. विपिन कुमार को पत्र जारी कर सराहना की”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 07 Oct 2024 12:44 AM IST
फोटो नंबर- 18डा. विपिन कुमार।
Trending Videos
नारनौल। केशव नगर निवासी डॉ. विपिन कुमार शर्मा को वंचित बच्चों की शिक्षा और कल्याण में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार्दिक प्रशंसा पत्र भेजा है। डॉ. विपिन कुमार जीव विज्ञान के लेक्चरर हैं व अपने सोशल प्लेटफार्म एवं एनजीओ के साथ मिलकर स्लम बस्ती, वंचित व गरीब बच्चों को पिछले 7 वर्षो से निशुल्क पढ़ा रहें हैं।
Trending Videos
इससे पहले कैबिनेट मंत्री रामदास अठावले, भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी डॉ. किरण बेदी, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल जैसी प्रमुख हस्तियों से सम्मानित हो चुके हैं। शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए 2024 में इनके योगदान के लिए पद्म श्री के लिए नामांकित किया गया था। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को 30 सितंबर को एक पत्र मिला जिसे पढ़ने के बाद वे सब चौंक गए, ये लेटर पीएमओ से था।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: प्रधानमंत्री ने डॉ. विपिन कुमार को पत्र जारी कर सराहना की