in

Mahendragarh-Narnaul News: प्रदेश के एक हजार स्कूलों में होगी हरियाणा को जानो प्रतियोगिता haryanacircle.com

[ad_1]

महेन्द्रगढ़/सतनाली। स्कूली विद्यार्थियों को हरियाणा प्रदेश की संस्कृति व सामान्य ज्ञान के प्रत्येक पहलू से अवगत करवाने के लिए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन नवंबर के पहले सप्ताह में हरियाणा को जानो नामक प्रतियोगिता का आयोजन करेंगी। प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से लेकर बारहवीं तक के सभी भिवानी बोर्ड, सीबीएसई, एचबीएसई और केंद्रीय बोर्ड से जुड़े निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।

Trending Videos

राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व हरियाणा को जानो प्रतियोगिता प्रभारी रामनिवास वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। विद्यालय अपनी सुविधानुसार नवंबर के पहले सप्ताह में अपने ऐच्छिक दिन करवा सकेंगे। उसके बाद दूसरे चरण के लिए चयनित टॉपर्स विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर हिस्सा ले सकेंगे। टॉपर्स 21 विद्यार्थियों को प्रदेश के राज्यपाल या शिक्षा मंत्री सम्मानित करेंगे। इसके लिए सभी स्कूलों को उनकी विद्यार्थियों की संख्या व पेपर देने के इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्र सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन की तरफ से उपलब्ध करवाए जाएंगे। उनके अनुसार यह प्रतियोगिता ओएमआर आन्सवर पैटर्न पर होगी।

40 मिनट में करने होंगे 50 प्रश्न हल

नंवबर माह के पहले सप्ताह में हरियाणा को जानो प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर 40 मिनट में हल करने होंगे। इसके अलावा ओएमआर सीट भरने लिए विद्यार्थियों को अलग से दस मिनट का समय दिया जाएगा। यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें एक प्रश्न के दो अंक प्रदान किए जाएंगे।

इंट्री फीस 75 रुपये

हरियाणा को जानो प्रतियोगिता कक्षा सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इनमें से कक्षा 3, 4 व 5 को एक वर्ग, कक्षा 6-7 व 8 को दूसरे व कक्षा 9 व 10 तीसरे व कक्षा 11 व 12 को चतुर्थ वर्ग में रखा गया है। इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसके लिए सहयोगी पुस्तक, पठन सामग्री (पीडीएफ फॉर्मेट) पूर्ण रूप से निशुल्क उपलब्ध होगी। इसके अलावा इस प्रतियोगिता से संबंधित ओएमआर सीट व प्रश्न पत्र का पैटर्न भी विद्यार्थियों को स्कूलों के माध्यम से निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए स्कूल स्तर पर इंट्री फीस महज 75 रुपये ही रखी गई है। स्कूलों को उनकी विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्र सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: प्रदेश के एक हजार स्कूलों में होगी हरियाणा को जानो प्रतियोगिता

Internship scheme: Applications invited from youth Business News & Hub

Jind News: जिले में धान के अवशेष जलाने वालों की संख्या पहुंची 17 haryanacircle.com