फोटो नंबर-15शहर के बाजार में पॉलीथिन रखने वालों का चालान करती नप की टीम।
नारनौल। नगर परिषद ने द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया। परिषद और प्रदूषण नियंत्रण की संयुक्त टीम ने महावीर मार्ग, पुल बाजार, आजाद चौक और पुरानी मंडी में दुकानों की जांच की गई। जिस दुकान पर टीम को पॉलिथीन मिली, उसका चालान काटा गया। इस दौरान पॉलिथीन रखने वाले 17 दुकानदारों के 500-500 रुपये के चालान किए। वहीं पॉलिथीन के स्टॉक को जब्त किया गया।
नगर परिषद की टीम सोमवार सुबह करीब 11 बजे महावीर चौक पर पहुंची। जैसे ही टीम की गाड़ी को दुकानदारों ने देखा तो हड़कंप मच गया। हर दुकानदार अपने पास रखी पॉलिथीन को छुपाने में जुट गया। टीम ने जिस दुकान पर पॉलिथीन मिली, उसका 500 रुपये का जुर्माना लगाया। साथ दुकानदार को पॉलिथीन न रखने की चेतावनी दी। टीम ने कहा कि यदि दोबारा पॉलिथीन बेचते या फिर सामान डाल कर देते मिले तो जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
सिटी टीम लीडर दीपक दूबे ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के तहत पॉलीथिन का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, क्योंकि पॉलिथीन को नष्ट नहीं किया जा सकता। वहीं अधिकतर लोग पॉलिथीन को कूड़े के साथ जलाते हैं। इससे वातावरण में प्रदूषण फैलता है। इस समय एक्यूआई स्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन पॉलिथीन को लेकर शहर में चालान काटे जाएंगे। जिस भी दुकानदार के पास पॉलिथीन मिलेगी, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ग्रैप 4 लागू है, जिसके तहत निर्माण कार्य, स्टोन क्रशर और कूडा जलाने सहित कई ऐसे कार्य पर प्रतिबंध है जो प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में सहायक हैं। प्रतिबंधित कार्य पर रोक लगाने के लिए नगर परिषद और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई दीपक, नगर परिषद से मोहित व राजेश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Mahendragarh-Narnaul News: पॉलिथीन रखने वालों की अब नहीं खैर, 17 दुकानदारों के काटे चालान