in

Mahendragarh-Narnaul News: पेट्रोल पंप पर 3.38 लाख की लूट के तीन आरोपी शामली से गिरफ्तार haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पेट्रोल पंप पर 3.38 लाख की लूट के तीन आरोपी शामली से गिरफ्तार  haryanacircle.com

[ad_1]

महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव दुलोठ अहीर क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर 3.38 लाख रुपये की लूट और नारनौल क्षेत्र के गांव गोद बलाहा में टाइल और पत्थर की दुकान पर फायरिंग कर लूट के प्रयास के तीन आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है।

Trending Videos

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय विनीत उर्फ सिकंदर के रूप में हुई है, जो मूलरूप से झज्जर के बादली कस्बे के होली चौक का रहने वाला है। फिलहाल पचेरी, राजस्थान में रह रहा था। वहीं दूसरा आरोपी 18 वर्षीय कर्मवीर उर्फ कर्मा जो महेंद्रगढ़ जिले के गांव बलाहा खुर्द का है, जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है। आरोपियों को उत्तर प्रदेश के शामली से मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया।

जांच में पता चला कि आरोपियों ने 29 जून को राजस्थान के पचेरी क्षेत्र से एक कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपियों ने नारनौल के गांव बलाहा में टाइल और पत्थर की दुकान पर छह राउंड फायर कर लूटने का प्रयास किया था। आरोपी शुक्रवार शाम करीब सात बजे गांव दुलोठ अहीर स्थित एक पेट्रोल पंप पहुंचे थे। बदमाश पांच मिनट में 3.38 लाख रुपये लूटकर भाग गए थे।

पुलिस की ओर से सीआईए नारनौल, सीआईए महेंद्रगढ़, थाना सदर नारनौल व थाना सदर महेंद्रगढ़ की चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थीं। इस मामले में सोनीपत निवासी एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामलों में तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों से वारदात में प्रयोग लूट की कार बरामद की है, जिसे आरोपियों ने पचेरी राजस्थान क्षेत्र से लूटा था। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

इंसेट

पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस

पेट्रोल पंप संचालक अशोक कुमार निवासी गांव दुलोठ अहीर ने शिकायत दी थी। बताया था कि उसने दुलोठ अहीर से भालोठ रोड पर बाबा फतेहराम फिलिंग स्टेशन नाम से पेट्रोल पंप खोल रखा है। चार जुलाई की शाम लगभग

7 बजे उसके पास सेल्समैन का फोन आया कि तीन हथियार बंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप से पिस्टल के बल पर 3.38 लाख रुपये लूटकर भाग गए हैं।

इंसेट

– मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर

मामले में सोनीपत का एक आरोपी अभी फरार है। इसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी विनीत उर्फ सिकंदर की सोनीपत के आरोपी से पहचान थी, उसी ने दोनों को साथ लेकर वारदात को अंजाम दिलवाया। सभी आरोपी अभी 12वीं पास ही हुए थे। फिलहाल पुलिस उनसे वारदात में प्रयोग किए गए हथियार और लूटी गई नकदी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पेट्रोल पंप पर 3.38 लाख की लूट के तीन आरोपी शामली से गिरफ्तार

Mahendragarh-Narnaul News: गांव हुडीना में बाल संरक्षण कमेटी की बैठक का आयोजन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: गांव हुडीना में बाल संरक्षण कमेटी की बैठक का आयोजन haryanacircle.com

Hisar News: डीएपी के लिए लगी किसानों की भीड़, पुलिस की मौजूदगी में बंटे एक हजार खाद के कट्टे  Latest Haryana News

Hisar News: डीएपी के लिए लगी किसानों की भीड़, पुलिस की मौजूदगी में बंटे एक हजार खाद के कट्टे Latest Haryana News