[ad_1]
फोटो नंबर-06अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग को दिखाते विद्यार्थी। स्रोत-संस्थान
निजामपुर। खंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय तलोट में जल और स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जल जागरूकता कार्यक्रम के दौरान खंड संसाधन संयोजक अशोक यादव ने जल जीवन मिशन, जल संरक्षण, व्यवहार परिवर्तन संप्रेषण, दूषित जल से होने वाली बीमारियां जैसे डायरिया, त्वचा का संक्रमण, पेयजल की गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल का अंधाधुंध दोहन नहीं करना चाहिए।
यह कार्यक्रम जन भागीदारी से ही सफल हो सकता है। संयोजक ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों जैसे जल संसाधनों, पेड़-पौधों व पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। इस मौके पर विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार, अनिल कुमार, सावित्री और मोनिका उपस्थित रहीं। विद्यालय में जल संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रगति ने प्रथम स्थान, प्राची ने द्वितीय स्थान और चाहत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रगति ने पाया पहला स्थान