[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 26 Aug 2024 12:16 PM IST
नारनौल। जिले भर में ऑपरेशन आक्रमण के तहत विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अवैध शराब व नशीला पदार्थ बरामद करते हुए सर्च अभियान में 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस के द्वारा लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 97 वाहनों और अन्य वाहन चालकों के चालान भी किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा व थाना व चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया। इसमें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सर्च अभियान के दौरान पुलिस की 26 टीमों का गठन किया गया। इनमें करीब 117 पुलिस कर्मी शामिल हुए। इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार, अवैध शराब बेचने वालों और आपराधिक प्रवृति के लोगों की पहचान की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने दो मामलों में पिकअप, बैटरी, यूपीएस व कुर्सी आदि भी बरामद की है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत 40 आरोपियों को किया गिरफ्तार