{“_id”:”67a65a2ad5dfef02800a2cbe”,”slug”:”himanshu-saini-chosen-best-athlete-in-mens-category-megha-in-womens-category-narnol-news-c-203-1-sroh1012-115065-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: पुरुष वर्ग में हिमांशु सैनी, महिला वर्ग में मेघा को चुना बेस्ट एथलीट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:59- राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी कूद में हि
महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय में 56 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में प्रो. संजय जोशी ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। खेल के प्रति समर्पण एवं निष्ठा की भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
Trending Videos
बेस्ट एथलीट पुरुष हिमांशु सैनी (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) को और बेस्ट महिला एथलीट के रूप में मेघा (बीए फर्स्ट) को चुना गया। अच्छे प्रदर्शन के लिए बेस्ट एथलीट पुरुष एवं महिला को 1100-1100 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त प्रो. सोमवीर सिवाच एवं डॉ. आनंद यादव ने भी बेस्ट एथलीट पुरुष और महिला को 1100-1100 रुपये की नकद राशि प्रदान की। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को इनामी राशि प्रदान की गई और उन्हें आगामी खेलों के लिए और अधिक ऊर्जा के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रो. जोशी ने कहा कि विद्याथीZ पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लें। प्राचार्य प्रो. विजय यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। खेल प्रभारी कैप्टन प्रो. शमशेर सिंह ने भी सभी विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई। समापन समारोह में सेवानिवृत्त प्राचार्य मेजर एमआर लांबा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेताओं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। मंच संचालन प्रो. सोमवीर सिवाच ने किया।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पुरुष वर्ग में हिमांशु सैनी, महिला वर्ग में मेघा को चुना बेस्ट एथलीट