in

Mahendragarh-Narnaul News: पीजी कॉलेज में बीए की 160 सीटों पर 1070 आवेदन आए haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पीजी कॉलेज में बीए की 160 सीटों पर 1070 आवेदन आए  haryanacircle.com

[ad_1]

नारनौल। राजकीय महाविद्यालयों में दाखिले को लेकर आवेदन प्रक्रिया 16 जून को समाप्त हो गई है। अब 25 जून को पहली प्रोविजनल लिस्ट आएगी।

Trending Videos

इसके बाद पहली मेरिट सूची 26 जून को जारी होगी। यह जानकारी देते हुए पीजी कॉलेज के दाखिला प्रभारी डॉ. सतीश सैनी ने बताया कि पीजी कॉलेज में सीटों की संख्या 1540 थी, जबकि आवेदन 2338 आए हैं। उन्होंने बताया कि बीए में कुल 160 सीटों पर 1070 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

#

इसके अलावा बीबीए में 40 सीटों पर 96 आवेदन, काॅमर्स में 240 सीटों पर 220 आवेदन, बीसीए में 40 सीटों पर 236 आवेदन, बीएससी लाइफ साइंस में 160 सीटों पर 329 आवेदन तथा बीएससी फिजिकल साइंस में 400 सीटों पर 553 आवेदन आए हैं। दाखिला प्रभारी ने बताया कि इनमें केवल कॉमर्स को छोड़कर बाकी सभी संकायों में सीटों से ज्यादा आवेदन आए हैं।

उन्होंने बताया कि अब पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए गत 6 जून से आवेदन किए जा रहे हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। आईटीआई में उपलब्ध 22 ट्रेड की कुल 896 सीट पर दाखिले होने हैं।

जानकारी के अनुसार आईटीआई में अब तक करीब 1888 विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है। प्राचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून है। इसके बाद काउंसलिंग द्वारा मेरिट के आधार पर दाखिले किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान में आवेदन के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है, जहां दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि आवेदन के समय सभी जानकारी सही भरें और पसंदीदा ट्रेड का चयन ध्यान पूर्वक करें ताकि दाखिले के समय परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पीजी कॉलेज में बीए की 160 सीटों पर 1070 आवेदन आए

Chandigarh News: आईएसबीटी 17-43 के वेटिंग रूम के खराब एसी और वाटर कूलर हुए ठीक, यात्रियों को राहत Chandigarh News Updates

Chandigarh News: आईएसबीटी 17-43 के वेटिंग रूम के खराब एसी और वाटर कूलर हुए ठीक, यात्रियों को राहत Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पीजीआई के ट्रांसप्लांट सर्जन को इटली में मिला सम्मान Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पीजीआई के ट्रांसप्लांट सर्जन को इटली में मिला सम्मान Chandigarh News Updates