[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 08 Sep 2024 11:56 PM IST
महेंद्रगढ़। उच्चतर शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय में पीजी कक्षाओं में दाखिला के लिए एक मौका ओर दिया गया है। 12 सितंबर तक दाखिला करवाने की अंतिम दिन है। राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में तीन संकायों में 120 सीट में 115 छात्राओं ने दाखिला किया जा चुका है जबकि पांच सीट अभी भी रिक्त बची हुई है।
राजकीय महिला महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो. मक्खन सिंह ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय में तीन संकाय में 120 सीट पर दाखिला किया जा रहा है। 115 छात्राओं का दाखिला किया जा चुका है। जबकि पांच सीट रिक्त है। छात्राओं की बार-बार मांग को लेकर विभाग ने दोबारा पोर्टल ओपन किया गया है। उन्होंने बताया कि एमए अंग्रेजी में तीन सीट रिक्त है, जिसमें से एक दिव्यांग तथा दो डीएससी कैटेगरी की है। एमकॉम में एक सीट रिक्त है, जो दिव्यांग कैटेगरी से है। एमएससी में एक सीट रिक्त है, जो दिव्यांग कैटेगरी की सीट है। उन्होंने बताया कि तीन सीट को सर्वप्रथम दिव्यांग कैटेगरी से भरी जाएगी। अगर दिव्यांग नहीं दाखिले के लिए नहीं आता है तो भूतपूर्व सैनिक या स्वत्रंता सेनानी कैटेगरी से भरी जाएगी। अगर इन कैटेगरी से कोई छात्रा नहीं आती है तो 11 सितंबर को ओपन जरनल के तहत इन सीटों को भरा जाएगा। 12 सितंबर को दाखिले का अंतिम दिन रहेगा।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पीजी कक्षाओं में रिक्त सीट पर दाखिले के लिए खोला पोर्टल