{“_id”:”67c9e702229308ce9d043830″,”slug”:”20-thousand-rupees-looted-at-gunpoint-narnol-news-c-196-1-nnl1003-122114-2025-03-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: पिस्तौल के बल पर 20 हजार रुपये लूटे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 06 Mar 2025 11:48 PM IST
#
नारनौल। राजस्थान के रहने वाले खल बिनौला व्यापारी राम प्रताप से पिस्तौल के बल पर 20 हजार रुपये की लूट हो गई।
Trending Videos
पुलिस को दी गई शिकायत में राजस्थान के झुंझुनूं जिला के गांव दलोना निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह बुधवार को स्कूटी पर सवार होकर गांव दलोना से गांव रामबास जा रहा था। रामबास गांव में उसने खल बिनौले की दुकान की है। जब वह गांव रामबास में हवा सिंह के खेत के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार अनजान व्यक्ति ने उसकी स्कूटी को रुकवा लिया। स्कूटी रुकवाने के बाद उसने पूछा कि बिनौले का क्या भाव है। व्यापारी ने बताया कि मैंने उसे भाव 1950 रुपये बोरी बता दिया। व्यापारी ने बताया कि इसके बाद उसने एक देशी पिस्तौल उसके मुंह में डाल दी। 20 हजार रुपये छीनकर भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पिस्तौल के बल पर 20 हजार रुपये लूटे