[ad_1]
नारनौल। भोलेनाथ ग्रुप ने एक नंदी को पानी के टैंक से बाहर निकाल उपचार करवाया। टीम को पता लगा की सैन चौक के पास पानी के करीब 10 फीट टैंक में नंदी गिर गया है। ग्रुप के सदस्य गणेश महोत्सव को छोड़कर सैन चौक स्थित जोहड़ के नजदीक निर्माणाधीन मकान में पहुंचे। इसके बाद ग्रुप के सभी सदस्यों ने घंटों की करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टैंक से नंदी को बाहर निकाला। टैंक में गिरने की वजह से नंदी घायल हो गया।
भोलेनाथ ग्रुप के सदस्यों ने दवा लगाकर नंदी को खाना भी खिलाया। ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि गणेशजी को विराजमान करने के बाद जो हमने नंदी को बाहर निकाल कर सेवा से बहुत खुशी हुई हैं। नंदी भी शिव परिवार में गणेशजी के साथ विराजमान रहते हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पानी के टैंक में गिरे नंदी को निकाला बाहर