in

Mahendragarh-Narnaul News: पहली बार वोट डालकर युवाओं ने निभाई अपनी जिम्मेदारी haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पहली बार वोट डालकर युवाओं ने निभाई अपनी जिम्मेदारी  haryanacircle.com



फोटो नंबर-10श्वेता।

नारनौल। प्रथम बार मतदान प्रक्रिया को करीब से देखा, कर्मचारी बहुत जिम्मेदारी और गंभीरता से अपना कार्य करते हैं। मतदान लोकतंत्र का पर्व है और मतदान प्रक्रिया में क्षेत्र के सभी लोगों ने जबरदस्त उत्साह के साथ मतदान किया। लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह आवश्यक भी है।

Trending Videos

सिमरन, नारनौल।

मतदान करने का अनुभव मेरे लिए बिल्कुल नया और रोमांचित करने वाला है। आज तक मैंने केवल अपने परिवार जनों को मतदान करने के लिए जाते देखा है और उनकी उंगली पर लगी स्याही को देखा है। आज पहली बार मतदान करके खुश हूं और मैंने स्याही लगी उंगली की कई फोटोज भी प्रथम मतदान की याद के तौर पर खींची है।

श्वेता, नारनौल।

मैंने हाल ही में वोटर कार्ड के लिए अप्लाई किया था मुझे मालूम ही नहीं था कि मेरा वोट बन गया है। लेकिन मुझे जैसे ही सूचना मिली की मेरा भी नाम वोटर लिस्ट में है तो वोट करने के लिए मन उत्साह से भर गया। आज मतदान कर काफी खुश हूं।

चंचल, नारनौल।

प्रथम बार मतदान को लेकर मन में काफी उत्साह था। जिस कारण सुबह सुबह परिवार के साथ मतदान किया, उसके बाद खाना खाया। प्रशासन की तरफ से कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए थे। लोगों में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

शालू, नारनौल।

मैंने प्रथम बार मतदान किया है और अनुभव किया की यह केवल सरकार का चुनाव नहीं है बल्कि वह अधिकार है जो संविधान ने हमें दिया है। मतदान प्रक्रिया के समय बूथ पर काफी भीड़ लगी हुई थी और काफी उमस भी थी। लेकिन फिर भी बूथ पर नियुक्त कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी पूरी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभा रहें थे।

मुस्कान, नारनौल।

मैंने अपने दोस्तो के साथ प्रथम बार मतदान किया, प्रथम बार मतदान को लेकर मैं काफी खुश हूं। वैसे तो मैं हमेशा चुनाव के दौरान अपने परिवार जनों के साथ मतदान केंद्र जाता था। लेकिन इवीएम मशीन पर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनने का अनुभव शानदार रहा।

वरूण, नारनौल।

मैंने लोकसभा चुनाव के समय वोटर कार्ड अप्लाई किया था लेकिन उस समय मेरा वोटर कार्ड नहीं बन पाया था। लोकसभा चुनाव में मेरे सभी दोस्तों ने मतदान किया था बस मैं नहीं कर पाया था। लेकिन इस चुनाव में मेरा वोटर कार्ड समय पर बन गया और मैंने प्रथम बार मतदान किया। प्रथम बार मतदान करने का अनुभव शानदार था।

पराग, नारनौल।

राज्य की उन्नति, तरक्की, विकास और निष्पक्ष भर्तियों के लिए प्रथम बार मतदान किया। पहली बार मतदान करके काफी खुश हूं। हमारे घर के आस-पास मतदान के दिन उत्सव जैसा माहौल है और यही लोकतंत्र का वास्तविक रूप है।

साक्षी शर्मा, नारनौल


Mahendragarh-Narnaul News: पहली बार वोट डालकर युवाओं ने निभाई अपनी जिम्मेदारी

Kurukshetra: दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी ने भ्रूण को दिया जन्म, युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज Latest Haryana News

Kurukshetra: दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी ने भ्रूण को दिया जन्म, युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज Latest Haryana News

रोहतक में साढ़े 10 लाख रुपये की चोरी: माता के जागरण में गया था व्यापारी का परिवार, पीछे से चोरों ने लगाई सेंध  Latest Haryana News

रोहतक में साढ़े 10 लाख रुपये की चोरी: माता के जागरण में गया था व्यापारी का परिवार, पीछे से चोरों ने लगाई सेंध Latest Haryana News