[ad_1]
नारनौल। रोटरी क्लब द्वारा महावीर चौक पर संचालित रोटरी रसोई पर पिछले 5 वर्षों से लगातार प्रतिदिन मात्र 10 रुपए में जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया जाता है। जिसमें क्लब के सदस्यों के अलावा क्षेत्र के अन्य गणमान्य जन भी अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पितृजनों की पुण्यतिथि आदि के विशेष अवसर पर रसोई में अपने हाथों से भोजन सेवा कर अपना विशेष सहयोग प्रदान करते हैं।
इसी कड़ी में वीरवार को स्वर्गीय पवित्रा देवी की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र अमित यादव एवं उनकी पत्नी हसल प्रधान शर्मीला यादव ने रोटरी रसोई पर करीब 300 से 350 जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया। लोगों को भोजन करवाकर अपनी माताजी को याद करते हुए अमित यादव ने कहा कि उनकी माताजी पवित्रा देवी बड़ी ही धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। जो सदैव पूजा पाठ व दान धर्म में विश्वास करती थी। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रोटरी रसोई के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाकर आज उन्हें याद किया। रोटरी प्रधान विनोद चौधरी ने सभी सदस्यों के साथ अमित यादव के सहयोग के लिए उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित यादव की बहन रजनी, सारिका, धर्मपाल यादव, वीरमती, सावित्री देवी, सरोज देवी, राजकुमार चौधरी, प्रवीण संघी, हितेश वर्मा एडवोकेट, राजकुमार यादव एडवोकेट, विजय जिंदल, गोपाल मित्तल, पवन यादव आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पवित्रा देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को करवाया भोजन