[ad_1]
नारनौल।
शहर के तीनों जैन मंदिर शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नलापुर, महावीर दिगंबर जैन मंदिर, पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व रविवार से शुरू होगा। पूर्व मीडिया प्रभारी गोपाल जैन ने बताया कि तीनों मंदिरों में प्रात कालीन अभिषेक, शांति धारा व सामूहिक पूजा की जाएगी। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के प्रधान राजकुमार जैन ने बताया कि मंदिर में अभिषेक प्रात: 7 बजे, शांति धारा 7:15 बजे, सामूहिक पूजा 8 बजे होगी। इसके उपरांत मुनि श्री 108 ज्ञान भूषण सागर महाराज के शिष्य विज्ञान भूषण सागर महाराज के प्रवचन होंगे। शाम को संगीतमय आरती व भजन संध्या तथा बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। महावीर दिगंबर जैन मंदिर के प्रधान सुरेंद्र जैन ने बताया कि महावीर दिगंबर जैन मंदिर में अभिषेक प्रात 7 बजे, शांति धारा 7:15 बजे व सामूहिक पूजा आठ बजे प्रारंभ होगा। सायं कालीन आरती 6:30 बजे होगी। पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के प्रधान कपिल जैन ने बताया कि पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अभिषेक प्रात 06:15 बजे, शांति धारा 6:30 बजे व सामूहिक पूजा 7:15 बजे प्रारंभ होगी। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पर्यूषण पर्व आज से, विज्ञान भूषण सागर महाराज करेंगे प्रवचन