in

Mahendragarh-Narnaul News: परिवार एक, मगर वोट अलग-अलग बूथ पर haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: परिवार एक, मगर वोट अलग-अलग बूथ पर  haryanacircle.com

[ad_1]

नारनौल। प्रदेश में 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया। मतदान में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया।

Trending Videos

मतदान के दिन लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए प्रशासन द्वारा बूथ पर सुरक्षा, पेयजल सहित अनेक सुविधाओं का इंतजाम किया गया था। लोगों को बूथ ढूंढने में परेशानी का सामना नहीं करना पडे़, इसके लिए प्रशासन द्वारा टीम गठित कर घर-घर पर्चियां बंटवाई गई थीं। फिर भी लोगों को बूथ ढूंढने और वोटर लिस्ट में नाम ऊपर नीचे होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ परिवार के सभी सदस्यों के वोट अलग-अलग बूथ पर थे, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटा हुआ था, जिस कारण वो अलग-अलग बूथ पर जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में खोजते रहें। मगर उन्हें अपना नाम नहीं मिला और वोट डालने से वंचित रह गए।

मेरा घर रेलवे रोड पर स्थित काॅलोनी में हैं और काफी लंबे समय से हमारे वोट अग्रवाल सभा में बने बूथ में डाले जाते हैं। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में परिवार के सभी सदस्यों के वोट अग्रवाल सभा में बने बूथ में ही थे। सभी ने वहीं जाकर मतदान किया था। इस बार विधानसभा चुनाव में बूथ बदल दिए गए। इससे परिवार के तीन सदस्यों के वोट तीन अलग-अलग बूथ पर आए और परेशानी का सामना करना पड़ा। मेरा वोट अग्रवाल सभा बूथ पर, मेरी पत्नी का वोट बांस मोहल्ला और मेरे बेटे का वोट पटीकरा में बने बूथ पर था। फिर भी हम सबने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया और परेशानी उठाते हुए मतदान किया।

नाहर सिंह, रेलवे रोड, नारनौल।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: परिवार एक, मगर वोट अलग-अलग बूथ पर

Mahendragarh-Narnaul News: पहली बार किया अपने मत का प्रयोग तो खिल उठे चेहरे  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पहली बार किया अपने मत का प्रयोग तो खिल उठे चेहरे haryanacircle.com

जब नेतन्याहू ने कहा-इजरायल फ्रांस या उसके समर्थन के बिना भी जीत जाएगा युद्ध – India TV Hindi Today World News

जब नेतन्याहू ने कहा-इजरायल फ्रांस या उसके समर्थन के बिना भी जीत जाएगा युद्ध – India TV Hindi Today World News