{“_id”:”678e99a357e54847670e4326″,”slug”:”patwaris-did-their-work-with-black-bands-on-their-hands-narnol-news-c-203-1-sroh1010-114622-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: पटवारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर किया कार्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:52- मोहल्ला महायचान में स्थित पटवार घर में काली पट्टी बांधकर कार्य करते पटवारी–स
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
महेंद्रगढ़। सरकार की ओर से कुछ पटवारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनकी सूची जारी करने के विरोध में सोमवार को पटवारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।
महेंद्रगढ़ व सतनाली में पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर रोष जताया। महेंद्रगढ़ क्षेत्र में 16 पटवारी कार्यरत हैं। पटवारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने पर पटवारियों ने रोष जतायाहै। पटवारियों में महेंद्रगढ़ क्षेत्र में 39 सर्कल है जिसमें से 23 अतिरिक्त सर्कल का कार्य बंद कर दिया है। महेंद्रगढ़ व सतनाली में करीब 105 गांव हैं। कार्य बंद होने के कारण गांव खातोद, जाटवास, पायगा, पहाड़वास, जांजडियावास, निंबी, छाजियावास, दूलोठ, चितलांग, देवास, मेघनवास, डुलाना, पाल, गडानिया, बैरावास, खैराेली, बेरी, जाटवास, भांडाेर ऊंची, निंभेहड़ा, बलायचा, देवराली, खातोदड़ा सहित 50 से 80 गांव के ग्रामीणों को परेशानी होगी।
इन गांवों के करीब तीन से चार हजार ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पटवारी कार्य नहीं करने से रिहायशी प्रमाण पत्र, फर्द, इंतकाल, मौका रिपोर्ट, क्षतिपुर्ति, कृषि सेंसर व अन्य राजस्व संबंघित कार्य नहीं हुआ। पटवारियों ने अपनी इस सूची को लेकर तीन दिन तक हाथों पर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के लिए प्रधान सुनील तंवर ने बताया कि राज्य स्तरीय कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री के साथ बैठक होनी है। उस बैठक में क्या फैसला आता है। उसके हिसाब से आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जिला व क्षेत्र के पटवारी बुधवार तक हाथों पर काली पट्टी बांधकर कार्य करते रहेंगे।
पटवारी कानूनगो ने प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
फोटो-10
संवाद न्यूज एजेंसी
नारनौल। दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले पटवारी कानूनगो ने प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। पटवारियों ने कहा कि केवल सीआईडी की रिपोर्ट पर पटवारियों काे भ्रष्ट करार देना गलत है। सभी पटवारी प्रधान सुनील कुमार के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए। यहां बैठक करने बाद प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और नायब तहसीलदार कर्ण कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक लिस्ट तीन दिन पहले जारी हुई थी। उस लिस्ट में प्रदेश भर के भ्रष्ट पटवारियों का नाम दिया गया था, जिसमें जिला महेंद्रगढ़ के 36 पटवारी के नाम शामिल थे। इस लिस्ट के विरोध में पटवारियों ने प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया है। जिसे लेकर जिला महेंद्रगढ़ के पटवारियों ने भी रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक इस विषय का समाधान नहीं हो जाता तब तक पटवारी व कानूनगो अपने मूल हलके से अतिरिक्त हलके में काम नहीं करेंगे। प्रदर्शन में काफी संख्या जिला महेंद्रगढ़ के पटवारी शामिल रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पटवारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर किया कार्य