in

Mahendragarh-Narnaul News: निजी बस परिचालकों ने वसूला किराया, बहनों ने खड़े होकर किया सफर Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: निजी बस परिचालकों ने वसूला किराया, बहनों ने खड़े होकर किया सफर  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो नंबर-10रक्षाबंधन पर्व को लेकर बस स्टेंड पर लगी महिलाओं की भीड़।

नारनौल। रक्षाबंधन पर्व पर हरियाणा रोडवेज द्वारा निशुल्क बस सेवा सोमवार रात 12 बजे तक जारी रही। निशुल्क बस सेवा रविवार दोपहर 12 बजे से शुरू की गई थी। नारनौल बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज की 148 बस ऑन रूट रहीं। सहकारी समिति की करीब 30 बसें महिला यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई थीं।

Trending Videos

हरियाणा रोडवेज और सहकारी समिति की बसे तो महिला यात्री और 15 साल तक के बच्चों के लिए निशुल्क रहीं, मगर निजी बसों ने जमकर किराया वसूला। हरियाणा रोडवेज, सहकारी समिति और हरियाणा आरटीए द्वारा मान्यता प्राप्त सभी निजी बसे रक्षा बंधन पर्व पर निशुल्क बस सेवा के तहत चलने की घोषणा की गई थी। इस दौरान हरियाणा रोडवेज और सहकारी समिति की बस तो निशुल्क बस सेवा के तहत सुचारू रूप से चालू रहीं, मगर सामान्य दिनों में काफी संख्या में चलने वाली निजी बस नाममात्र ही चलीं। उनमें से भी अधिकतर बसों ने यात्रियों से जमकर किराया वसूला।

बस स्टैंड पर उमड़ी यात्रियों की भीड़

रक्षा बंधन पर्व पर बस स्टैंड परिसर में जबरदस्त भीड़ रही, जिसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा रही। रविवार को उमस भरी गर्मी के बीच लोग बूथ पर बस लगने का इंतजार करते रहे। बस स्टैंड परिसर में अधिकतर पंखे नहीं चलने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। इसके चलते बस स्टैंड प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से बंद पंखों की जगह चालू पंखे लगाए गए, ताकी लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

महिला यात्रियों ने कहा- हमें नहीं हुआ कोई फायदा

नारनौल तीन तरफ से राजस्थान सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है। इसलिए क्षेत्र की अधिकतर महिलाओं को खासकर उन महिलाओं को जिनका सुसराल या मायका राजस्थान क्षेत्र में है, उनको निशुल्क बस सेवा का अधिक लाभ नहीं मिल सका। महिलाओं का कहना था की बहरोड़ तक जाने का जो किराया लगता है उसमें हरियाणा की सीमा तक केवल 10 रुपये का ही फायदा मिलता हैं। महिला यात्रियों ने कहा कि हरियाणा निवासी महिलाओं को राजस्थान में भी निशुल्क बस सेवा का लाभ मिलना चाहिए था।

रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक निशुल्क बस सेवा सुचारू रूप से चालू रही। इस दौरान हरियाणा रोडवेज की 148 बस ऑन रूट रहीं और सहकारी समिति की करीब 40 बस भी महिला यात्रियों की सुविधा के लिए चालू रहीं। यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए सभी बसों के रूट की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई।

राजेश कुमार, बस स्टैंड इंचार्ज, नारनौल

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: निजी बस परिचालकों ने वसूला किराया, बहनों ने खड़े होकर किया सफर

हरियाणा में चुनौतीपूर्ण चुनाव: असंध और नीलोखेड़ी में भाजपा की राह मुश्किल, मोदी लहर में एक बार ही हुई नैया पार Latest Haryana News

हरियाणा में चुनौतीपूर्ण चुनाव: असंध और नीलोखेड़ी में भाजपा की राह मुश्किल, मोदी लहर में एक बार ही हुई नैया पार Latest Haryana News

3 दिन बाद आ रहा Poco का पहला Tab, Leak हुए फीचर्स, मिलेगा Dolby Atmos सपोर्ट, 10000mAh बैटरी, 12 इंच से भी बड़ी स्क्रीन Today Tech News

3 दिन बाद आ रहा Poco का पहला Tab, Leak हुए फीचर्स, मिलेगा Dolby Atmos सपोर्ट, 10000mAh बैटरी, 12 इंच से भी बड़ी स्क्रीन Today Tech News