in

Mahendragarh-Narnaul News: निजी बसों और ऑटों में फॉग लाइट नहीं, कोहरे में हादसों की संभावना haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: निजी बसों और ऑटों में फॉग लाइट नहीं, कोहरे में हादसों की संभावना  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर- 14सिंघाणा रोड पर बिना फॉग लाइट के चलता ऑटो। संवाद
– फोटो : वृंदावन में देवरहा बाबा की जलसमा​धि के दौरान मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी व अन्य। फाइल फोटो

नारनौल। क्षेत्र में अधिकतर निजी बसों और ऑटो में फॉग लाइट नहीं लगी है। इसके कारण घने कोहरे में हादसे की संभावना बनी रहती है। क्षेत्र में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं कुछ दिनों से सुबह और रात के समय घना कोहरा भी छाया रहता है।

Trending Videos

यातायात नियमों के अनुसार घने कोहरे में दुर्घटना से बचाव के लिए फॉग लाइट अनिवार्य है, लेकिन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले ऑटो और छोटे व लंबे रूट पर चलने वाली निजी बसों में फॉग लाइट नहीं होने के कारण हादसे की संभावना बनी रहती है। निजी बस, ऑटो और अन्य वाहनों में फॉग लाइट लगवाने के लिए प्रशासन को गंभीर रुख अपनाने की आवश्यकता है।

वाहनों में आमतौर पर लगी हुई लाइट सफेद रंग की होती है। कोहरे में सफेद रंग की लाइट प्रभावी तौर पर कार्य नहीं कर पाती। इस कारण हादसे की संभावना बनी रहती है। वहीं फॉग लाइट पीले रंग की होती है, जो अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करती है। वहीं घने कोहरे में हादसे की संभावना कम रहती है।

इंसेट

इस माह 90 लाख रुपये के चालान

फॉग लाइट सहित यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है। वहीं यातायात नियमों की अवहेलना करने पर प्रशासन द्वारा चालान भी काटे जाते हैं। यातायात नियमों की अवहेलना करने पर आरटीए विभाग ने जिला पुलिस की सहायता से दिसंबर में अब तक करीब 90 लाख रुपये के चालान काटे हैं।

वर्जन :

यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है। वहीं यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालान भी किए जा रहे हैं। आरटीए विभाग ने जिला पुलिस की सहायता से दिसंबर में अब तक 90 लाख रुपये के चालान किए हैं। आमजन से अपील है कि अपने और दूसरों के बचाव के लिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। -मनोज कुमार, सचिव,आरटीए, नारनौल।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: निजी बसों और ऑटों में फॉग लाइट नहीं, कोहरे में हादसों की संभावना

VIDEO : टोहाना में शराब व मीट की अवैध दुकानों पर पुलिस ने चलाया जांच अभियान  Haryana Circle News

VIDEO : टोहाना में शराब व मीट की अवैध दुकानों पर पुलिस ने चलाया जांच अभियान Haryana Circle News

नारनौल में हादसा: नीलगाय के आगे आने से बाइक का संतुलन बिगड़ा, सीधा चट्टान से टकराई; दो दोस्तों की मौत  haryanacircle.com

नारनौल में हादसा: नीलगाय के आगे आने से बाइक का संतुलन बिगड़ा, सीधा चट्टान से टकराई; दो दोस्तों की मौत haryanacircle.com