[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Tue, 13 Aug 2024 12:32 AM IST
फोटो नंबर-24रिमझिम बरसात की बूंदो बचने के लिए तौलिया ओढ़कर जाते छात्रा। संवाद
नारनौल। जिले में सुबह रुक-रुककर बारिश होने से संपूर्ण इलाके में तापमान में दर्ज की गई है। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान नारनौल में 15.0 मिलीमीटर, महेंद्रगढ़ में 2.0 मिलीमीटर, पाली में 5.0 मिलीमीटर, अटेली में 9.0 मिलीमीटर, नांगल चौधरी और निजामपुर में 15.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।
इसके साथ ही कनीना और सतनाली में बूंदाबांदी देखने को मिली। सोमवार को नारनौल और महेंद्रगढ़ का दिन और रात का तापमान क्रमश 29.5, 25.0 डिग्री सेल्सियस 29.6, 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में विशेषकर दक्षिणी जिलों और दक्षिणी पूर्वी जिलों पर मानसून की सक्रियता और तारतम्यता में बढ़ोतरी लगातार जारी है। इसकी वजह से इन जिलों में लगातार मानसून बारिश आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने संपूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल में 15 एमएम बारिश, सतनाली व कनीना में बूंदादांदी