[ad_1]
नारनौल। राष्ट्रीय लोक अदालत का शनिवार को न्यायिक परिसर नारनौल में आयोजन किया गया।
इसमें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कवरपाल सिहं, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्शाली चौधरी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वर्षा जैन, सिविल जज सीनियर डिविजन जतिन गुजराल व सिविल जज जूनियर डिवीजन कोपल चौधरी ने नारनौल में मामलों की सुनवाई की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि अदालत में 13397 केस निपटारे के लिए रखे गए। इनमें से 8950 केसों का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 जारी किया गया है। इसपर भी आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल में लोक अदालत में 8950 केसों निपटाए गए