Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल की टूटी गलियों में होगा पैचवर्क, 20 लाख रुपये खर्च करेगी नगर परिषद


नारनौल के मोहल्ला नलापुर की टूटी सड़क।

नारनौल के मोहल्ला नलापुर की टूटी सड़क।

संवाद न्यूज एजेंसी

नारनौल। शहर के सभी 31 वार्डों में टूटी गलियों से जल्द ही शहर वासियों को राहत मिलेगी। नगर परिषद लंबे समय से टूटी गलियों को ठीक करेगी। फिलहाल सभी 31 वार्डों में बने गड्ढों को पैचवर्क के जरिये भरा जाएगा। जहां-जहां पैचवर्क किया जाना है, उन सभी जगहों की पहचान नगर परिषद ने कर ली है। पैचवर्क के इस काम पर 20 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए नगर परिषद की तरफ से टेंडर लगा दिया गया है। सबसे कम रेट वाली फर्म को वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।

बरसात के बाद शहर के सभी 31 वार्डों में गलियां जगह-जगह टूट गई थी और गड्ढे बन गए थे। हालांकि बरसात के बाद इन गड्ढों को भरने का काम किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके बाद सर्दी का मौसम शुरू हो गया। अब सर्दी का मौसम लगभग खत्म होने को है, ऐसे में नगर परिषद ने अब इन टूटी सड़कों की सुध लेने का निर्णय लिया है। इसी के तहत सभी 31 वार्डों की टूटी सड़कों का पैचवर्क कराया जाएगा। इसमें सीसी और ब्लॉक दोनों गलियों को शामिल किया गया है। जहां जैसी जरूरत होगी, उसे वैसे ही ठीक किया जाएगा। हालांकि पैचवर्क के बाद ज्यादा खराब गलियों को नए सिरे से भी बनवाया जाएगा। इसके लिए भी जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कई जगह गहरे गड्ढे बने

शहर में कई गलियां तो ऐसी है, जहां पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। कई कालोनियों में तो नियमित रूप से पानी की सप्लाई का लाइन लीक होने की वजह से पानी गलियां में जमा होता रहता है। इससे गलियों में गड्ढे बन गए हैं। लोग भी कई बार गलियों में गड्ढों को भरने की मांग कर चुके हैं।

पुल बाजार की सड़क निर्माण की मांग को लेकर हो चुका धरना

पुल बाजार के दुकानदारों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पिछले दिनों पुल बाजार की सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक सप्ताह तक धरना दिया था। इसके बाद नप अधिकारियों ने जल्द पैचवर्क और छह माह के में पुल बाजार से महावीर चौक तक सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था। अब जल्द ही यहां भी पैचवर्क का काम शुरू हो जाएगा। इससे दुकानदारों को कुछ राहत मिलेगी।

सभी 31 वार्डों में पैचवर्क कराया जाएगा। इसका टेंडर लगाया गया है। इसमें सीसी और ब्लॉक दोनों तरह के पैचवर्क किए जाएंगे ताकि लोगों को दिक्कत नहीं आए।

-अंकित वशिष्ठ, एक्सईएन, नगर परिषद, नारनौल।

.


What do you think?

Sirsa News: सात लाख रुपये से होगी रानियां चुंगी पर धंसी सीवर लाइन की मरम्मत

RSS का ‘घर वापसी’ पर बड़ा बयान, दत्तात्रेय होस्बोले बोले ‘गौ मांस’ खाने वाले भी Hindu धर्म में लौट सकते हैं