in

Mahendragarh-Narnaul News: नागरिक अस्पताल में तीन दिन से एक्स-रे मशीन खराब, प्लास्टर भी नहीं haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: नागरिक अस्पताल में तीन दिन से एक्स-रे मशीन खराब, प्लास्टर भी नहीं  haryanacircle.com

[ad_1]

महेंद्रगढ़। नागरिक अस्पताल में तीन दिन से एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है और प्लास्टर भी खत्म हो गया है। मशीन खराब होने के कारण प्रतिदिन नागरिक अस्पताल में आने वाले लोगों को बाहर से एक्स-रे कराने पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

Trending Videos

हड्डी विभाग में प्रतिदिन 50 से अधिक लोगों को एक्स-रे रिपोर्ट की आवश्यकता होती है। ऐसे में मशीन खराब होने के कारण लोगों को निजी लैबों का सहारा लेना पड़ रहा है जहां 350 रुपये शुल्क लिया जाता है। 2017 में यह एक्स लगाई गई थी गरीब लोगों को मजबूरीबश बाहर निजी अस्पतालों में 300 से 350 रुपये में एक्स-रे करवा रहे हैं। नागरिक अस्पताल में सुबह से ही ओपीडी के सामने लाइन लग जाती है। एक्सरे करवाने के लिए मरीजों को पर्ची तो दे जाती है। जब चिकित्सकों के पास जाते है तो वहां पहले एक्स-रे की मांग की जाती है। अस्पताल की एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण मजबूरीवश बाहर निजी लैब का सहारा लेना पड़ रहा है।

इन लोगों को होती है एक्स-रे की आवश्यकता

अस्पताल में लोग लोग सर्वाइकिल, पत्थरी, पेट से संबंधित बीमारी, चोट, मांस फटने, हड्डी का बढ़ना, रीढ़ की हड्डी का दर्द, जोड़ों के दर्द सहित अन्य प्रकार की समस्याएं लेकर आने वाले रोगियों को एक्स-रे की आवश्यकता होती है। एक्स-रे की जांच कर चिकित्सकों को उपचार करने और उपचार की योजना बनाने में आसानी होती है।

बारिश के मौसम व वोल्टेज कम व अधिक आने के कारण तीन दिन पहले मशीन में तकनीकी खराबी आई थी। मशीन में खराबी होने पर शीघ्रता से कंपनी के इंजीनियरों को सूचना दी गई थी। वीरवार सुबह गुरुग्राम से इंजीनियर मशीन को ठीक करने के लिए पहुंच जाएंगे। लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

-डॉ. नरेंद्र कुमार, रेडियोलाॅजी अधिकारी, नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: नागरिक अस्पताल में तीन दिन से एक्स-रे मशीन खराब, प्लास्टर भी नहीं

Kurukshetra: सीएम नायब सैनी ने ज्योतिसर तीर्थ पर टेका माथा, वट वृक्ष पर मन्नत का धागा बांधा Latest Haryana News

Kurukshetra: सीएम नायब सैनी ने ज्योतिसर तीर्थ पर टेका माथा, वट वृक्ष पर मन्नत का धागा बांधा Latest Haryana News

Sirsa News: राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को, छह बेंच का किया गठन Latest Haryana News

Sirsa News: राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को, छह बेंच का किया गठन Latest Haryana News