[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 24 Aug 2024 11:59 PM IST
फोटो नंबर-08गांव रामपुरा में टूटी नहर से निकल कर बहता पानी।
मंडी अटेली। रामपुरा माइनर से जुड़ी गांव नावदी में रात को नहर टूट गई। इससे लगभग 10 एकड़ फसल में जलभराव हो गया। नहर जहां से टूटी है, लोगों ने किसी शरारती तत्व पर तोड़ने का अंदेशा लगाया है। लगभग एक पखवाड़े पहले भी यही नहर टूट गई थी। उस समय भी किसानों की फसल में काफी जलभराव हो गया था।
रामपुरा माइनर से गांव नावदी तक नहर का निर्माण किया हुआ है। यह गांव राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है, वहीं यहां पानी का स्तर भी काफी नीचे है। किसानों की खेती नहरी पानी पर ही निर्भर रहती है। बारिश के मौसम के चलते नहर में पानी उचित मात्रा में चलता है, लेकिन पिछले दिनों जमकर हुई बरसात में यह नहर नहीं टूटी जबकि नाम मात्र पानी के बहाव में नहर टूट गई। विभाग के अनुसार इस समय नहर में मात्र एक फीट पानी चल रहा है और उससे नहर नहीं टूट सकती है। फिर भी इसकी गंभीरता से जांच कराई जा रही है, नहर टूटने का कारण क्या है। खेतों में जल भराव होने से किसानों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। बारिश के मौसम में पहले ही पानी का जमावड़ा है अब नहर टूटने से हालात गंभीर हो गए हैं। ऐसे में अधिक पानी फसल के लिए नुकसानदायक साबित होगा।
फिसले एक पखवाड़े में नहर टूटने की यह दूसरी घटना हुई हैं। जब जमकर बारिश हुई थी, उस समय नहर में पानी का बहाव काफी मात्रा में था, लेकिन टूटने की घटना सामने नहीं आई। अब नाम मात्र पानी में नहर का टूटना इस बात को साबित करता है कि किसी शरारती तत्वों ने नहर को तोड़ा है। इसकी छानबीन की जा रही है। वैसे किसानों की फसल जलमग्न न हो इसके लिए पानी बंद करा दिया गया है। बारिश के बाद नहर को पक्का करने का काम किया जाएगा।
अशोक कुमार, जेई नहर विभाग।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: नहर टूटने से 10 एकड़ फसल जलमग्न, एक पखवाड़े पूर्व भी टूट चुकी है नहर