in

Mahendragarh-Narnaul News: नहरी पानी वितरण में भेदभाव का आरोप haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: नहरी पानी वितरण में भेदभाव का आरोप  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो संख्या:51- बिना पानी के सूखी पड़ी माधोगढ़ नहर–संवाद
– फोटो : अमौली क्षेत्र का बाबूपुर प्राथमिक विघालय।

सतनाली। नहरी पानी वितरण में सतनाली क्षेत्र से भेदभाव हो रहा है। खंड सतनाली के जगदीश सरपंच प्रतिनिधि जड़वा, वीरपाल सरपंच प्रतिनिधि डालनवास, कृष्ण सिंह सरपंच प्रतिनिधि बारड़ा, भवानी शेखावत पंच, रविन्द्र शेखावत, लीलू शेखावत, नवीन कुमार ने बताया कि वर्तमान में जनवरी और फरवरी के दौरान सतनाली क्षेत्र के नहरों में पानी नहीं पहुंचा।

Trending Videos

जोहड़ो को भरने और खेती की लिए तो दूर की बात है, लेकिन जिले में 20 जनवरी से नहर में पानी आया है, लेकिन जो सतनाली क्षेत्र में पूर्व की भांति पानी आता था वह भी सतनाली क्षेत्र में आना बंद हो गया। जो पानी 20 जनवरी को सतनाली क्षेत्र में पहुंच जाना चाहिए था वह आज तक नहीं पहुंचा। क्षेत्र में भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है।

नहरी पानी नहीं मिलने से क्षेत्र के लोगों के समक्ष पेयजल तक का संकट गहराता जा रहा है। नहरी विभाग के जिम्मेदार पानी वितरण में क्षेत्र के साथ लगातार भेदभाव कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि यही हालात यहीं रहे तो पानी के लिए भी लाले पड़ जाएंगे। लेकिन नहर से जुड़े होने के बावजूद भी क्षेत्र के 20 से 25 से अधिक जोहड़ो में पानी की एक बूंद तक नहीं पहुंच पाई है नहरों से जुड़ने का आज भी इंतजार है। सतनाली क्षेत्र में भूजल स्तर लगातार नीचे गिर रहा है जोकि अब 1200 फुट से लेकर 1500 फुट तक पहुंच गया है।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: नहरी पानी वितरण में भेदभाव का आरोप

फखर जमां की पारी पर भारी पड़ा इस बल्लेबाज का शतक, पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त – India TV Hindi Today Sports News

फखर जमां की पारी पर भारी पड़ा इस बल्लेबाज का शतक, पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त – India TV Hindi Today Sports News

Hisar News: नागरिक अस्पताल में छह महीने बाद शुरू हुई सिजेरियन डिलीवरी  Latest Haryana News

Hisar News: नागरिक अस्पताल में छह महीने बाद शुरू हुई सिजेरियन डिलीवरी Latest Haryana News