{“_id”:”6772f5fcc3e31e3e5800423d”,”slug”:”two-disorderly-dealers-with-drugs-taken-on-the-raunchy-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114175-2024-12-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपी पकड़े, रिमांड पर लिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नशीला पदार्थ सहित आरोपी पुलिस की गिरफ्त में स्रोत- पुलिस
महेंद्रगढ़। अवैध मादक व नशीले पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सतनाली की पुलिस टीम ने सतनाली क्षेत्र से 10 किलोग्राम 240 ग्राम गांजापत्ती सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपियों से करीब 10 किलोग्राम 240 ग्राम गांजापत्ती को बरामद किया है। आरोपियाें के खिलाफ थाना सतनाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से नशीले पदार्थ के बारे में पूछताछ की जाएगी। थाना सतनाली की पुलिस टीम ने भारी मात्रा में गांजापत्ती को बरामद किया है।
गश्त के दौरान थाना सतनाली की टीम नजदीक रेलवे अंडर पास कादमा रोड सतनाली पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि सौरव उर्फ काजलिया काजू निवासी सतनाली व अमित उर्फ मितू निवासी सिलारपुर महता नारनौल गांजापती बेचने का काम करते हैं और आज दोनों कहीं से गांजापती खरीदकर लेकर आ रहे हैं। जो लाइन पार कच्चा रास्ते से होते हुए सौरव के घर जाएंगे। सूचना के आधार पर पर रैडिंग पार्टी तैयार कर बताए हुए स्थान पर जाकर देखा तो दो नौजवान लड़के अपने हाथों में बैग लिए हुए प्लाट की चार दीवारी पर बैठे दिखाई दिए। आरोपियों को काबू कर जांच के दौरान नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपी पकड़े, रिमांड पर लिया