[ad_1]
सतनाली। गांव डिगरोता में बाबा नूर खां पीर मेले व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा नूर खां पीर मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की तथा नूर खां पीर के समक्ष मत्था टेककर मन्नत मांगी। मेले में विशाल कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया जिसमें सतनाली व आसपास के अनेक नामी पहलवानों ने अपना दमखम आजमाया।
कुश्ती दंगल के दौरान 11 हजार रुपये की कुश्ती नरेंद्र डालनवास व रमेश बाघोत के बीच हुई जो बराबर पर छूटी। 5100 रुपये की कुश्ती रामकिशन अखाड़ा के पहलवान धर्मेंद्र ने अपने नाम की। विजेता पहलवानों को मेला कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। कुश्ती दंगल में बतौर मुख्यातिथि विधायक राव दान सिंह की पत्नी संध्या यादव ने कहा कि मेला व कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति के संवाहक है। ग्रामीण मेलों की शान को कुश्ती दंगल चार चांद लगा देते हैं। धार्मिक अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों व कुश्ती दंगल में ग्रामीण भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि हमारी संस्कृति जीवित रह सके।
विशिष्ट अतिथि राजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर बसई ने कहा कि कुश्ती दंगल में भाग लेने वाले पहलवान हार-जीत की परवाह किए बगैर मैदान में उतरें। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों ने आयेाजन समिति का आर्थिक सहयोग किया। इस अवसर पर धर्मवीर गोठवाल, अनिल पथराव, ठेकेदार सत्यवान लांबा, पवन शर्मा, विवेक शर्मा, तेजपाल, राजू प्रधान, मोहनलाल गोयल, पीतराम फौजी, वीरेंद्र, साधुराम पचेरवाल, बिजेंद्र, धर्मपाल रंगा, दिनेश गोयल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: नरेंद्र डालवास व रमेश बाघोत के बीच बराबरी पर छूटा दंगल