{“_id”:”677eb94f7ed2428e9803be62″,”slug”:”municipality-launched-campaign-to-remove-encroachment-narnol-news-c-203-1-sroh1010-114385-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: नगर पालिका ने चलाई अतिक्रमण हटाओ मुहिम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:67-विश्वकर्मा चौक पर दुकान के बाहर रखा बैंच को उठाकर ट्रॉली में डालते नपा कर्मचार
महेंद्रगढ़। नगर पालिका की ओर से बुधवार को शहर में एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कर्मचारियों ने मुख्य सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त किया।
Trending Videos
नगर पालिका टीम ने दोपहर दो बजे दो ट्रैक्टर के साथ शंकर मार्केट, बालाजी चौक, विश्वकर्मा चौक, आईटीआई रोड, बस स्टैंड से होते हुए नगर पालिका में पहुंचे। एक घंटा चला अभियान के तहत दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया तथा सड़क पर रखे सामान को जब्त कर के ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से पालिका पहुंचाया।
नपा सचिव प्रशांत ने बताया कि दुकानदारों व रेहड़ी वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण की वजह से आमतौर पर शहर की मुख्य सड़कों पर जाम देखने को मिलता है, जिसकी वजह से लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लोगों को आ रही इस परेशानियों एवं शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरूआत की। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक शहर की सड़कें जाम मुक्त नहीं हो जाती।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: नगर पालिका ने चलाई अतिक्रमण हटाओ मुहिम