in

Mahendragarh-Narnaul News: नई सरकार बनने के 11 दिन बाद शुरू किया जाएगा धरना Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: नई सरकार बनने के 11 दिन बाद शुरू किया जाएगा धरना  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो संख्या:61- जिला मुख्यालय स्थापित करवाने को लेकर चल रहे धरने स्थल पर आयोजित बैठक को संबो​धि

महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय व सतनाली को उपमंडल का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को आचार संहिता के कारण स्थगित कर दिया गया है। शनिवार को धरना स्थल पर बैठक का आयोजन कर संघर्ष कमेटी, बार एसोसिएशन, ग्राम पंचायतों व सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया। मंच संचालन बार एसोसिएशन के एडवोकेट रमेश बोहरा द्वारा किया गया।

Trending Videos

धरना संयोजक समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद किसी प्रकार की कोई मांग व धरना नहीं दिया जा सकता। अब प्रदेश में नई सरकार बनने के 11 दिन बाद पुन: मांगों को लेकर धरना शुरू किया जाएगा। इस दौरान गांव-गांव व गली-गली जाकर लोगों को जिला मुख्यालय व सतनाली उपमंडल की मांग के प्रति जागरूक किया जाएगा।

जिला मुख्यालय की मांग को लेकर धरने पर बैठे विभिन्न संगठनों के लोगों ने जिला मुख्यालय की मांग को लेकर अनेक गतिविधियों के माध्यम से रोष जताया था। वहीं बार एसोसिएशन के अधविक्ताओं ने धरना स्थल पहुंचकर एक दिन वर्क सस्पेंड (कार्य बहिष्कार) करने की घोषणा के साथ-साथ सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया था। ग्राम पंचायतों, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों की ओर से लगातार धरने को समर्थन दिया जा रहा था।

यह रहेे मौजूद

इस अवसर पर देशराज सरपंच पाली, प्रेम फौजी पाली, रामकिशन फौजी, लीगल सेल के पाली सूबेदार रामस्वरूप, मदन सिंह शेखावत, एडवोकेट डॉ राजवीर यादव, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र बंटी, विजय मेहता, समाजसेवी रामनिवास पाटोदा, डॉ. धर्मवीर पाएगा, सत्यवीर फौजी, रघुवर सिंह मालडा, सूबेदार लालचंद बवानिया, दिलीप गुर्जर भांडोर और मेजर मुरारी लाल सतनाली मेजर राजेश कुमार जाटवास रामचंद्र पीटीआई विक्रम मेघनवास रणधीर साहब गुढहा कुलभूषण नरेंद्र सहित विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: नई सरकार बनने के 11 दिन बाद शुरू किया जाएगा धरना

Jamaat-e-Islami Bangladesh: Return of the Islamists Today World News

Jamaat-e-Islami Bangladesh: Return of the Islamists Today World News

P.R. Sreejesh: Man with lightning reflexes Today Sports News

P.R. Sreejesh: Man with lightning reflexes Today Sports News