in

Mahendragarh-Narnaul News: धर्म परिवर्तन की अफवाह को लेकर गांव नांवां में हंगामा, पुलिस ने कार्यक्रम बंद कराया Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: धर्म परिवर्तन की अफवाह को लेकर गांव नांवां में हंगामा, पुलिस ने कार्यक्रम बंद कराया  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो संख्या:81- गांव नांवां में आयोजक स्थल पर कार्यक्रम में हिस्सा लेते आयोजककर्ता–संवाद

सतनाली (महेंद्रगढ़)। गांव नांवां में बुधवार रात को एक कार्यक्रम के दौरान धर्म परिवर्तन की अफवाह को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्राम सरपंच की सूचना पर सतनाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को बंद कराया। हालांकि पुलिस को जांच में धर्म परिवर्तन जैसे कोई तथ्य नहीं मिले।

Trending Videos

बुधवार रात को गांव के ही एक युवक की ओर से मसीह संकीर्तन का आयोजन किया गया था। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए युवक ने प्रशासन व ग्राम पंचायत से स्वीकृति ली थी, लेकिन जब देर शाम कार्यक्रम शुरू हुआ तो ग्रामीणों को अंदेशा हुआ कि कार्यक्रम में अलग धर्म के लोग हैं, जो धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं। इसको लेकर गांव में अफवाह फैल गई और लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के युवक ने ईसाई धर्म की लड़की से विवाह किया हुआ है और वे गांव के अन्य लोगों को धर्म परिवर्तन करवाने के लिए यहां मसीह कीर्तन कर रहे हैं। पुलिस ने सरपंच व ग्रामीणों की ओर से दी गई शिकायत की जांच के लिए कार्यक्रम के आयोजक युवक, पंजाब व छत्तीसगढ़ से कार्यक्रम में आईं चार महिला व दो बच्चों सहित दस लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि नांवां का एक युवक काफी दिनों से गांव से बाहर रह रहा है। अब युवक तीन-चार दिन से वह गांव में अपने घर आया हुआ था। वह अपने घर के बाहर एक मसीह संकिर्तन करवाना चाह रहा था। बुधवार रात को उन्होंने मसीह संकीर्तन शुरू किया था। जैसे ही संकीर्तन शुरू किया तो लोगों को शंका हुई कि यह गांव के लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाना चाहते हैं। यह अफवाह फैलने के बाद आसपास के कई गांवों के सरपंच भी आयोजन स्थल पर पहुंच गए। पुलिस बाहर से आए लोगों को सतनाली थाने ले गई। ग्रामीणों ने उन पर मामला दर्ज करने की मांग की। नांवां के सरपंच राजेंद्र सिंह ने थाना प्रभारी को मामले में शिकायत देकर जांच की मांग की।

डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि पुलिस के पास सरपंच की शिकायत आई थी। उस पर जांच की गई। जांच में धर्म परिवर्तन जैसे साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं। पुलिस की ओर से पूछताछ के बाद सभी को घर भेज दिया और युवक को चेतावनी दी गई कि इस तरह के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत व पुलिस से अनुमति लेने के बाद ही कार्यक्रम करें।

फोटो संख्या:81- गांव नांवां में आयोजक स्थल पर कार्यक्रम में हिस्सा लेते आयोजककर्ता--संवाद

फोटो संख्या:81- गांव नांवां में आयोजक स्थल पर कार्यक्रम में हिस्सा लेते आयोजककर्ता–संवाद

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: धर्म परिवर्तन की अफवाह को लेकर गांव नांवां में हंगामा, पुलिस ने कार्यक्रम बंद कराया

Jind News: किराना की दुकान से 20 हजार रुपये चोरी  Latest Haryana News

Jind News: किराना की दुकान से 20 हजार रुपये चोरी Latest Haryana News

सोनीपत में फसलों पर संकट के बाद: सिंचाई को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा, महम-गोहाना रोड रखा ढाई घंटे जाम Latest Haryana News

सोनीपत में फसलों पर संकट के बाद: सिंचाई को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा, महम-गोहाना रोड रखा ढाई घंटे जाम Latest Haryana News