{“_id”:”67952c8a1e24d4d7d5015bc1″,”slug”:”pistol-and-country-made-pistol-recovered-from-two-history-sheeters-more-than-ten-cases-against-both-narnol-news-c-196-1-nnl1004-120660-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: दो हिस्ट्रीशीटर से पिस्टल और देसी कट्टा बरामद, दोनों पर दस से अधिक मामले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 25 Jan 2025 11:55 PM IST
नांगल चौधरी।
Trending Videos
पुलिस क्षेत्र के लुजोता गांव के पास दो हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में कामयाब हुई है। दोनों पर दस से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के पास से दो अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान रमेश उर्फ रम्मी लुजोता और विकास उर्फ लक्की नांगल नूनिया के रूप में हुई।
पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में दो युवक बैठे हुए हैं, जो गांव शहबाजपुर लुजोता की तरफ से नांगल चौधरी की तरफ आएंगे। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद नांगल चौधरी-निजामपुर रोड पर नाकाबंदी शुरू की। इसके कुछ देर बाद एक गाड़ी गांव लुजोता की तरफ से आती दिखाई दी। गाड़ी के चालक ने पुलिस टीम को देखकर अपनी गाड़ी को नाकाबंदी से करीब 50 मीटर पहले रोक लिया। इसके बाद गाड़ी को वापस मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे, पुलिस ने पकड़ कर गाड़ी चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश उर्फ रम्मी लुजोता बताया। दूसरे आरोपी की पहचान विकास उर्फ लक्की नांगल नूनिया बताया। रमेश उर्फ रम्मी के पास देसी कट्टा व विकास उर्फ लक्की की तलाशी लेने पर एक पिस्टल मिला। उनसे पुलिस ने लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह पेश नहीं कर सके। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमांड पर लिया गया है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दो हिस्ट्रीशीटर से पिस्टल और देसी कट्टा बरामद, दोनों पर दस से अधिक मामले