[ad_1]
“_id”:”66f0662d8859ab309509a034″,”slug”:”755-lakh-cash-recovered-from-two-places-narnol-news-c-196-1-nnl1004-116402-2024-09-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: दो स्थानों से 7. 55 लाख की नकदी बरामद”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 23 Sep 2024 12:17 AM IST
नारनौल। हरियाणा में आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान गोद बलाहा नाका, फैजाबाद नाका से 7 लाख 55 हजार रुपये की राशि बरामद कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार पुलिस की विभिन्न थानों की टीमों की ओर से शनिवार रात गहनता से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से 7 लाख 55 हजार की राशि बरामद की है। गोद बलाहा नाका पर चेकिंग के दौरान गाड़ी चालक से 3 लाख 80 हजार और फैजाबाद नाका पर गाड़ी चालक से 3 लाख 75 हजार रुपये की राशि बरामद की है। टीम के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, इसलिए चुनाव आचार संहिता के चलते नकदी जब्त कर आगामी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां पुलिस द्वारा जिले के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया गया है, वहीं साथ लगती राजस्थान सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों को चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दो स्थानों से 7. 55 लाख की नकदी बरामद


