{“_id”:”68c9a6b2b0fea063c30779c6″,”slug”:”one-died-in-collision-between-two-bikes-case-registered-narnol-news-c-196-1-nnl1003-129779-2025-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: दो बाइक की टक्कर से एक की मौत, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:34 PM IST
नारनौल। फैजाबाद चौकी क्षेत्र में दो बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में सिहमा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह खेती करता है। 10 सितंबर को भाई राधेकृष्ण गांव के बस स्टैंड से बाइक पर घर आ रहा था। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे सिहमा से सागरपुर रोड से घर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बाइक को धीमा किया तो उसी समय एक अन्य बाइक तेज स्पीड से सागरपुर की तरफ से आई। इसी दौरान भाई की बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इससे उसका भाई राधेकृष्ण बाइक समेत सड़क पर गिर गया। भाई को पीएचसी ले गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद नारनौल भेज दिया। रोहतक रेफर कर दिया गया। यहां से राधेकृष्ण को जयपुर ले गए। जहां पर इलाज के दौरान भाई की सोमवार को मौत हो गई।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दो बाइक की टक्कर से एक की मौत, केस दर्ज