in

Mahendragarh-Narnaul News: दस दिवसीय गणेश उत्सव आज से शुरू haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: दस दिवसीय गणेश उत्सव आज से शुरू  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो संख्या:60- पंडित राहुल भारद्वाज–संवाद

महेंद्रगढ़। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को देशभर में गणेश चतुर्थी (गणेश जन्मोत्सव) के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन से गणेश उत्सव का भी शुभारंभ हो जाता है। गणेश चतुर्थी पर लोग धूमधाम से मिट्टी से बनी गणपति की मूर्ति घरों में, मंदिर में और बड़े-बड़े पंडालों में लाकर स्थापित करते है। दस दिनों तक उसकी पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना करते है। फिर चतुर्दशी वाले दिन बहते जल में विसृजित करते हैं।

Trending Videos

ज्योतिषाचार्य पंडित राहुल भारद्वाज गढ़ी ने बताया कि चतुर्थी से चतुर्दशी से चलने वाला यह पर्व शनिवार से शुरू होगा। 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी वाले दिन इस महोत्सव का समापन होगा। पौराणिक कथा के अनुसार महर्षि वेदव्यास ने महाभारत की रचना के लिए भगवान गणेश का आह्वान किया था। महर्षि व्यास बोलते गए और गणपति भगवान बिना रुके 10 दिनों तक महाभारत को लिखते गए। इस दौरान भगवान गणेश एक ही मुद्रा में बैठे तो उनपर धूल मिट्टी की परत जम गई। उसी को साफ करने के अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी ने सरस्वती नदी में स्नान कर खुद को साफ किया। उस दिन के बाद से ही दस दिन तक गणेश उत्सव मनाया जाने लगा।

इन 12 नामों के जाप से मिलेगा सुफल

भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना गया है। अच्छी बुद्धि और विद्या की प्राप्ति के लिए गणपति की पूजा-अर्चना का विधान है और इन बारह नामों का सुमरन करना चाहिए। गणेशजी के वैसे तो अनेक नाम हैं लेकिन ये 12 नाम प्रमुख हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन। शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान गणेश के इन बारह नामों का पाठ करने से विद्या चाहने वाले को विद्या, धन चाहने वाले को धन, पुत्र चाहने वाले को पुत्र और मोक्ष की इच्छा रखने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

गणेश मूर्ति स्थापना ,पूजा का शुभ मुहूर्त और योग

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर कई सारे शुभ योग बन रहे हैं जो इस दिन की महत्ता को और भी बढ़ा दे रहे हैं। इसमें सर्वार्थ सिद्धि योग, रवियोग, ब्रह्मयोग, बुधादित्य योग ये योग किसी भी पूजा के लिए शुभ फल प्रदान करते है। उन्होंने बताया कि शुभ का चौघड़िया- सुबह 7:50 बजे से सुबह 9:15 बजे तक, अभिजीत मुहूर्त -सुबह 11:58 बजे से दोपहर 12:48 बजे तक, सर्वार्थ सिद्धि योग – दोपहर 12:27 बजे से पूरे दिन, रवियोग – दोपहर 12:27 बजे तक रहेगा।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दस दिवसीय गणेश उत्सव आज से शुरू

Fatehabad News: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने मामले में यूपी का आरोपी युवक गिरफ्तार  Haryana Circle News

Fatehabad News: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने मामले में यूपी का आरोपी युवक गिरफ्तार Haryana Circle News

Jind News: 3.45 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवा  haryanacircle.com

Jind News: 3.45 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवा haryanacircle.com