{“_id”:”680145f9a3c6c62e5c025768″,”slug”:”demolition-was-done-in-the-colony-being-developed-illegally-in-dayanagar-narnol-news-c-196-1-nnl1004-123529-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: दयानगर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में की गई तोड़फोड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 17 Apr 2025 11:48 PM IST
फोटो नंबर-05बुलडोजर की सहायता से अवैध निर्माण हटवाती डीटीपी की टीम। स्रोत- विभाग – फोटो : हॉस्पिटल में कर्मचारियों से अग्निशमन यंत्रों के बारे में जानकारी करते सीएफओ विजय प्रकाश त्रिपाठी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
नारनौल। जिला नगर योजनाकार की टीम ने दयानगर में 13 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही काॅलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की। इस दौरान 45 डीपीसी, 8 चहारदीवारी और 2 अवैध निर्माण के साथ-साथ सभी रोड नेटवर्क उखाड़ दिए गए।
तोड़फोड़ कार्रवाई जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता, धर्मपाल, योगेंद्र कुमार, विकास, नरेश कुमार और पुलिस बल की मौजूदगी में जिला प्रशासन की मदद से की गई। जिला नगर योजनाकार की टीम ने लोगों से अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें। महानिदेशक नगर और ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से लाइसेंस अनुमति लेने बाद ही कृषि भूमि को रिहायशी या वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करेंं अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट प्रापर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें। इसके अतिरिक्त कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारे व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय नारनौल से किसी भी कार्यदिवस में पता किया जा सकता है। जिला नगर योजनाकार नारनौल ने बताया कि भविष्य में जिले में अन्य स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध काॅलोनियों तथा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दयानगर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में की गई तोड़फोड़