in

Mahendragarh-Narnaul News: तीन विभागों की लापरवाही…110 मशीन फिर भी नहीं कराई फॉगिंग haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: तीन विभागों की लापरवाही…110 मशीन फिर भी नहीं कराई फॉगिंग  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो संख्या:58- सतनाली के वार्ड नंबर 20 में भरा गंदा पानी–संवाद

महेंद्रगढ़। पिछले एक माह से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

Trending Videos

महेंद्रगढ़ व कनीना खंड की ग्राम पंचायतों के पास 110 फॉगिंग मशीन होने के बावजूद गंभीर नहीं हैं। महेंद्रगढ़ व कनीना के शहरी क्षेत्र में लोगों की बार-बार मांग के बाद भी नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग व ग्राम पंचायतें फॉगिंग कराने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही हैं।

तीन विभागों की लापरवाही का खामियाजा कहीं लोगों की सेहत पर भारी न पड़ जाए। इस समय मच्छरों की भारी तादाद के चलते आमजन परेशान है। इसके कारण लगातार डेंगू व मलेरिया का खतरा बढ़ रहा है। खंड विकास व पंचायत विभाग की ओर से अधिकांश ग्राम पंचायतों को फॉगिंग मशीनें गत वर्ष उपलब्ध कराई गई थीं, लेकिन अब व मशीनें भी देखरेख के अभाव में ग्राम पंचायतों में पड़ी धूल फांक रही हैं।

महेंद्रगढ़ की नपा के पास तीन मशीने, दो खराब

#

शहर की 50 हजार की आबादी के घरों में फोगिंग के लिए नगरपालिका के पास महज तीन मशीनें उपलब्ध हैं। इनमें से भी दो मशीनें खराब पड़ी हैं। गत वर्ष भी शहर में कुछ ही वार्डों में फॉगिंग की गई थी, लेकिन इस बार तो एक बार भी फॉगिंग नहीं हुई है। वहीं कनीना नगरपालिका में तीन मशीनें हैं, लेकिन लोगों की बार-बार मांग के बावजूद भी जिम्मेदारों को डेंगू या मलेरिया के केस का इंतजार है।

खंड विकास व पंचायत विभाग ने पंचायतों को उपलब्ध कराई थीं 110 मशीनें

खंड विकास व पंचायत विभाग की ओर से गत वर्ष ग्राम पंचायतों को 110 मशीनें उपलब्ध कराई गई थीं। विभाग की ओर से महेंद्रगढ़ खंड के 65 व कनीना खंड के 45 गांवों में मशीनें उपलब्ध कराई थी। फॉगिंग के लिए अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी ग्राम पंचायतों व नगरपालिकाओं को पैरिथैरम 2 प्रतिशत एस्ट्रेक्ट दवा उपलब्ध नहीं कराई गई है। ग्राम पंचायतों ने स्वास्थ्य विभाग को फॉगिंग के लिए दवा उपलब्ध कराने की मांग तक नहीं भेजी है।

जल्द ही शहर के प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग कराई जाएगी। इसके अलावा जिस भी वार्ड से फॉगिंग की मांग की जाएगी वहां प्राथमिकता के आधार पर होगी। इसके अलावा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर शहर में जहां भी जलभराव के स्थान हैं वहां आसपास की आबादी के घरों में फॉगिंग कराई जाएगी।

-रमेश सैनी, प्रधान नगरपालिका महेंद्रगढ़।

फोटो संख्या:58- सतनाली के वार्ड नंबर 20 में भरा गंदा पानी--संवाद

फोटो संख्या:58- सतनाली के वार्ड नंबर 20 में भरा गंदा पानी–संवाद

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: तीन विभागों की लापरवाही…110 मशीन फिर भी नहीं कराई फॉगिंग

Sonipat News: कार में कर रहा था शराब तस्करी, गिरफ्तार Latest Haryana News

Sonipat News: कार में कर रहा था शराब तस्करी, गिरफ्तार Latest Haryana News

Hisar News: शादीशुदा फौजी ने फर्जी शादी कर आर्मी रिकॉर्ड में दर्ज करवाया दूसरी पत्नी का नाम  Latest Haryana News

Hisar News: शादीशुदा फौजी ने फर्जी शादी कर आर्मी रिकॉर्ड में दर्ज करवाया दूसरी पत्नी का नाम Latest Haryana News