[ad_1]
फोटो नंबर-23लघुसचिवालय में धरने पर बैठे लिपिक कर्मचारी।
नारनौल। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा के आह्वान पर अपनी मांग 35400 के लिए लिपिक वर्ग का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। तीन दिन से वाहन रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और प्रॉपर्टी रजिस्ट्री का कामकाज पुरी तरह प्रभावित रहा।
एसोसिएशन के जिला महेंद्रगढ़ के प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर 12 से 14 अगस्त तक 3 दिन की चेतावनी हड़ताल की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों में सरकार की तरफ से लिपिक वर्ग की कोई सुध नहीं ली गई, उसके परिणामस्वरूप एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर हड़ताल 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
एसोसिएशन के जिला संयोजक दिनेश देवास ने बताया कि सरकार का लिपिक वर्ग की मांगों के प्रति ढुलमुल रवैया होने लिपिक वर्ग में रोष व्याप्त है। राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर हड़ताल की जो समयावधि 20 अगस्त तक बढ़ा दी है, उसमें आंदोलन और तेज होगा। विभिन्न संगठनों ने लिपिक वर्ग के धरने को समर्थन दिया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार लगातार लिपिकीय वर्ग की मांगो के प्रति अपनी हठधर्मिता पर बनी हुई हैं। अगर सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो लिपिकीय वर्ग रोजाना सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा। राज्य कार्यकारिणी के सदस्य योगेंद्र यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने लिपिक वर्ग के साथ जो धोखा देने का काम किया है, लिपिक वर्ग उसको भुला नहीं है।
उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, एक्साइज एंड टैक्सेशन, स्थानीय निकाय, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग, हरियाणा रोडवेज, शिक्षा विभाग के अलावा भी बहुत से विभागों के सैकड़ों लिपिक वर्ग के कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लिया। इस दौरान एसोसिएशन के रविंद्र लांबा, धीर सिंह, पंकज सिहाग, विकास निर्वाण मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: तीन दिन से वाहन रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस व रजिस्ट्री का प्रभावित