{“_id”:”676eec4a7754390d9e0257c1″,”slug”:”dr-manmohan-had-made-rewari-phulera-railway-line-broad-gauge-in-five-minutes-narnol-news-c-196-1-nnl1004-119641-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: डॉ.मनमोहन ने रेवाड़ी-फुलेरा रेलवे लाइन कर दी थी ब्रॉडगेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-09पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह से मिलते नारनौल के किशन चौधरी व अन्य। स्रोत-स
नारनौल। देश के 13वें प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ अर्थशास्त्री डाॅ. मनमोहन सिंह ने महज पांच मिनट में रेवाड़ी-फुलेरा रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज करने की मंजूरी दे दी थी। उनसे मुलाकात के बाद अगले ही दिन संसद में जब ब्रॉडगेज लाइन को मंजूरी मिली तो नारनौल के पूर्व नप अध्यक्ष हैरान रह गए थे।
Trending Videos
नारनौल नप के पूर्व अध्यक्ष किशन चौधरी ने पूर्व पीएम डाॅ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनसे मुलाकात का एक वाकया साझा किया। उन्होंने बताया कि साल 2004 में जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने, तब कुछ दिन बाद वे अपने साथियों के साथ उनसे पीएम आवास पर मिलने गए थे। उन्होंने उस समय मीटर गेज रही रेवाड़ी-फुलेरा रेलवे लाइन को ब्राॅडगेज में बदलने का आग्रह किया था। पीएम को बताया था कि आर्थिक रूप से पिछड़े नारनौल क्षेत्र में व्यवस्था के नए आयाम यह ब्राॅडगेज लाइन लेकर आ सकती है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पांच मिनट तक प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद कहा था कि लिखित में ज्ञापन दो ये काम हो जाएगा। इसके बाद किशन चौधरी ने हाथों हाथ ज्ञापन टाइप करवाया और उन्हें सौंपा था। किशन चौधरी बताते हैं आश्चर्य की बात ये रही कि अगले ही दिन संसद सत्र में रेवाड़ी-फुलेरा ब्रॉडगेज लाइन की मंजूरी दे दी गई। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: डॉ.मनमोहन ने रेवाड़ी-फुलेरा रेलवे लाइन कर दी थी ब्रॉडगेज