[ad_1]
फोटो नंबर- 13लघु सचिवालय में प्रदर्शन करते बसपा कार्यकर्ता। स्रोत-प्रवक्ता
नारनौल। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एडवोकेट अतरलाल व जिला अध्यक्ष प्रमोद कटारिया के नेतृत्व में तहसीलदार अरुण कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले लघु सचिवालय में विरोध, प्रदर्शन भी किया। ज्ञापन में बताया कि हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के प्रति अमर्यादित व उपहास पूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है। यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज के आत्म सम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंचाई गई है। इसको लेकर समाज के हर वर्ग में आक्रोश है। डॉ. भीमराव आंबेडकर जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किये, उनका इस प्रकार का अपमान में अनादर किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार्य नहीं है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान पर किया प्रदर्शन