in

Mahendragarh-Narnaul News: डीएमसी ने पार्षदों संग की बैठक, विकास कार्यों और स्वच्छता का मुद्दे उठा haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: डीएमसी ने पार्षदों संग की बैठक, विकास कार्यों और स्वच्छता का मुद्दे उठा  haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Sat, 29 Mar 2025 01:47 AM IST


फोटो नंबर-10डीएमसी के साथ आयोजित बैठक में वार्ड की समस्या रखते पार्षद। संवाद


loader



नारनौल।

Trending Videos

शहर में चल रहे विकास कार्यों सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को डीएमसी आनंद शर्मा ने लघु सचिवालय में पार्षदों संग बैठक की।

बैठक में नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, उपप्रधान संजीव यादव, नप के एक्सईएन सुंदरसिंह श्योराण व एमई सोहन सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर डीएमसी ने कहा कि शहर के योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए सभी पार्षद सहयोग करें। उन्होंने सभी पार्षदों से आह्वान किया कि स्वच्छता रखना सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा उठाने में कोई शिकायत है तो तुरंत जानकारी दें। नगर परिषद की ओर से कूड़ा उठाने वाले वाहनों के ड्राइवर तथा दरोगा के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं। इसके अलावा स्वच्छता एप पर भी शिकायत कर सकते हैं। कहीं भी नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा होता है तो पार्षद इसकी सूचना दें। नगर परिषद से संबंधित कार्य नहीं हो रहे हैं तो इसकी शिकायत करें।

पार्षदों ने रखी सफाई, लाइट व अतिक्रमण की समस्या

बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने एक-एक कर अपने-अपने वार्ड की समस्या रखी। इसमें ज्यादातर पार्षदों ने सफाई, लाइट व अतिक्रमण की समस्या रखी। इस दौरान पार्षद सिकंदर ने बताया कि उनके गांव में नगर परिषद की जमीन पर लोग खेती कर रहे हैं और काई कार्रवाई नहीं की जा रही। इस पर डीएमसी ने तुरंत अधिकारियों को इस पर कार्रवाई के आदेश दिए। बैठक में सभी पार्षदों ने वार्ड में ठीक से सफाई नहीं होने की बात रखी और कर्मचारी व संसाधनों की कमी के बारे में बताया। डीएमसी ने कहा कि सफाई के लिए साधनों की व्यवस्था उनके द्वारा की जा रही है। वहीं अनेक वार्डों में खराब लाइटों को ठीक करवाने, शहर में शामिल किए गए गांवों की गलियों का पक्का करवाने आदि की भी समस्या रखी गई। पार्षद मोहन ने महावीर मार्ग से पुल बाजार तक सड़क पर अतिक्रमण की समस्या रखी।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: डीएमसी ने पार्षदों संग की बैठक, विकास कार्यों और स्वच्छता का मुद्दे उठा

#
Mahendragarh-Narnaul News: टीबी से बचाव के प्रति किया जागरूक  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: टीबी से बचाव के प्रति किया जागरूक haryanacircle.com

Karnal News: नए सत्र में 29 खेल नर्सरियों में 725 खिलाड़ियों का चयन Latest Haryana News

Karnal News: नए सत्र में 29 खेल नर्सरियों में 725 खिलाड़ियों का चयन Latest Haryana News