{“_id”:”676b52baae8be82d81000d49″,”slug”:”four-accused-arrested-in-tractor-trolley-theft-case-narnol-news-c-196-1-mgh1001-119552-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर- 17बरामद ट्रैक्टर ट्रॉली और आरोपियों के साथ पुलिस की टीम। स्रोत-पुलिस – फोटो : वृंदावन में देवरहा बाबा की जलसमाधि के दौरान मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी व अन्य। फाइल फोटो
नांगल चौधरी। घर के सामने से ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मौठूका थाना पाटन राजस्थान के नितिन व अजय और छाजियावास के रोहित व दिनेश उर्फ केडी के रूप में हुई।
Trending Videos
पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपी रोहित व दिनेश उर्फ केडी के खिलाफ जिले में चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी नितिन व अजय के खिलाफ राजस्थान में चोरी के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों से राजस्थान से ट्रैक्टर चोरी की दो वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों से ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद किया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई गाड़ी भी जब्त की है। मंगलवार सुबह आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। संवाद
बनिहाड़ी निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस शिकायत बताया कि वह खेती बाड़ी करता है, उसके पास एक ट्रैक्टर है। उसने रात के समय 18 दिसंबर को शाम के करीब 8 बजे घर के सामने ट्राली सहित ट्रैक्टर को खड़ा किया था। जो सुबह प्रात 5 बजे 19 दिसंबर को नहीं मिला। आस पास पता करने पर पाया कि ट्रैक्टर रात्रि को समय लगभग एक से दो बजे के बीच चोरी हो गया। शिकायतकर्ता ने नाम पता नामालूम व्यक्ति के खिलाफ ट्रैक्टर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
अंबाला सिटी के श्री बाउली साहिब गुरुद्वारा साहिब में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्– फोटो : वृंदावन में देवरहा बाबा की जलसमाधि के दौरान मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी व अन्य। फाइल फोटो
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार